बाजार

Navratna PSU को मिला 850 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, दामोदर वैली और हाउसिंग मंत्रालय ने दिए ठेके

हालांकि, शेयर बाजार में इसका फायदा नहीं दिखा। NBCC का स्टॉक 4.56% गिरकर 81.76 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 14, 2025 | 6:23 PM IST

सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC (इंडिया) के लिए खुशखबरी है। कंपनी को दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) और हाउसिंग मिनिस्ट्री से 851.69 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं। ये ठेके निर्माण और मेंटेनेंस सेवाओं से जुड़े हैं, जो NBCC के बिजनेस को और मजबूती देंगे।

NBCC को DVC से 776.75 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसके तहत उसे दुर्गापुर, कोडरमा और रघुनाथपुर में टाउनशिप तैयार करनी है। इसके अलावा, कोलकाता के न्यू टाउन में DVC का नया प्रशासनिक भवन भी बनाएगी। दूसरी ओर, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने कंपनी को नई मोती बाग GPRA कॉम्प्लेक्स के मेंटेनेंस का काम सौंपा है। ये ठेका दो साल के लिए दिया गया है और इसकी कुल कीमत 74.94 करोड़ रुपये है।

NBCC फिलहाल तीन बड़े क्षेत्रों में काम करती है— प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, रियल एस्टेट, और इंजीनियरिंग व कंस्ट्रक्शन (EPC)। कंपनी का प्रदर्शन भी मजबूत रहा है। Q3 FY25 में इसका शुद्ध मुनाफा 25.41% बढ़कर 142.43 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 113.57 करोड़ रुपये था। राजस्व भी 16.65% बढ़कर 2,826.95 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

हालांकि, शेयर बाजार में इसका फायदा नहीं दिखा। NBCC का स्टॉक 4.56% गिरकर 81.76 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये नए ठेके कंपनी के शेयर को कितनी मजबूती देते हैं।

First Published : February 14, 2025 | 6:14 PM IST