facebookmetapixel
Q2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market today: एशियाई बाजार चमके, जानिए इंफोसिस- विप्रो के नतीजों से आज क्या होगा बाजार का मिजाजअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौती

Navratna PSU को मिला 850 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, दामोदर वैली और हाउसिंग मंत्रालय ने दिए ठेके

हालांकि, शेयर बाजार में इसका फायदा नहीं दिखा। NBCC का स्टॉक 4.56% गिरकर 81.76 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Last Updated- February 14, 2025 | 6:23 PM IST
NBCC Ltd targets to reach a consolidated order book of Rs 1 lakh crore by March next year NBCC के CMD ने कंपनी के लक्ष्य का खुलासा किया, साथ ही बताया कि कंपनी कैसे इस लक्ष्य को पूरा करेगी।

सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC (इंडिया) के लिए खुशखबरी है। कंपनी को दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) और हाउसिंग मिनिस्ट्री से 851.69 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं। ये ठेके निर्माण और मेंटेनेंस सेवाओं से जुड़े हैं, जो NBCC के बिजनेस को और मजबूती देंगे।

NBCC को DVC से 776.75 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसके तहत उसे दुर्गापुर, कोडरमा और रघुनाथपुर में टाउनशिप तैयार करनी है। इसके अलावा, कोलकाता के न्यू टाउन में DVC का नया प्रशासनिक भवन भी बनाएगी। दूसरी ओर, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने कंपनी को नई मोती बाग GPRA कॉम्प्लेक्स के मेंटेनेंस का काम सौंपा है। ये ठेका दो साल के लिए दिया गया है और इसकी कुल कीमत 74.94 करोड़ रुपये है।

NBCC फिलहाल तीन बड़े क्षेत्रों में काम करती है— प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, रियल एस्टेट, और इंजीनियरिंग व कंस्ट्रक्शन (EPC)। कंपनी का प्रदर्शन भी मजबूत रहा है। Q3 FY25 में इसका शुद्ध मुनाफा 25.41% बढ़कर 142.43 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 113.57 करोड़ रुपये था। राजस्व भी 16.65% बढ़कर 2,826.95 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

हालांकि, शेयर बाजार में इसका फायदा नहीं दिखा। NBCC का स्टॉक 4.56% गिरकर 81.76 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये नए ठेके कंपनी के शेयर को कितनी मजबूती देते हैं।

First Published - February 14, 2025 | 6:14 PM IST

संबंधित पोस्ट