Naukri.com की पैरेंट कंपनी Info Edge (India) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। कंपनी पहली बार अपने शेयरों का स्प्लिट (Stock Split) करने जा रही है। इसके लिए 5 फरवरी 2025 को बोर्ड मीटिंग बुलाई गई है, जहां इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
कंपनी ने कहा है कि इस मीटिंग में दिसंबर 2024 को खत्म तिमाही और नौ महीनों के नतीजे भी पेश किए जाएंगे। लेकिन असली चर्चा होगी शेयर स्प्लिट पर, जिसमें मौजूदा ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटने की योजना है। इस स्प्लिट का फायदा छोटे निवेशकों को मिलेगा, क्योंकि इससे शेयर सस्ते हो जाएंगे और ज्यादा लोग इन्हें खरीद पाएंगे।
पहली बार स्प्लिट, पहले दो बार बोनस
ये पहली बार है जब Info Edge अपने शेयर स्प्लिट करने जा रही है। हालांकि, कंपनी ने 2010 और 2012 में शेयरधारकों को बोनस शेयर दिए थे। लेकिन इस बार शेयर स्प्लिट से कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी और निवेशकों को अधिक मौके मिलेंगे।
स्टॉक स्प्लिट क्या होता है और क्यों है खास?
स्टॉक स्प्लिट में कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटती है। मान लीजिए, अगर स्प्लिट रेशियो 1:2 होता है तो हर एक शेयर की जगह आपको दो शेयर मिलेंगे। हालांकि, शेयर की कुल वैल्यू नहीं बदलेगी, लेकिन इसके सस्ते होने से छोटे निवेशकों के लिए इसे खरीदना आसान हो जाएगा।
इस ऐलान के बाद Info Edge के शेयरों में उछाल देखा गया। गुरुवार को कारोबार के अंत तक, कंपनी के शेयर 2.36% की बढ़त के साथ ₹7,621.10 पर ट्रेड कर रहे थे। फिलहाल बोर्ड की मंजूरी के बाद इसे शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी। साथ ही रिकॉर्ड डेट और स्प्लिट रेशियो जैसी जरूरी जानकारी कंपनी जल्द ही घोषित करेगी।