facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

NALCO का दमदार प्रदर्शन, Q3 में मुनाफा दोगुना, शेयरों में 10% की तेजी

NALCO का मुनाफा पिछले साल के 256.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 470.61 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- February 14, 2024 | 3:37 PM IST
Nalco- नाल्को

सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी NALCO के मजबूत Q3FY24 नतीजों के कारण स्टॉक एक्सचेंज पर उसके शेयर 10% बढ़कर 156 रुपये पर पहुंच गए। उनका मुनाफा पिछले साल के 256.32 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना होकर 470.61 करोड़ रुपये हो गया, जिसका मुख्य कारण एल्युमीनियम कारोबार में बेहतर प्रदर्शन था। इससे EBITDA 68% बढ़कर 770 करोड़ रुपये हो गया।

NALCO का राजस्व साल-दर-साल थोड़ा (1.5%) बढ़कर 3,347 करोड़ रुपये हो गया। मध्यम राजस्व वृद्धि के बावजूद, उनके EBITDA में तेज सुधार हुआ, जो अच्छे कॉस्ट मैनेजमेंट को बताता है। NALCO ने वित्तीय वर्ष के पहले 9 महीनों में रिकॉर्ड मेटल प्रोडक्शन (345,086 मीट्रिक टन) और सेल्स (349,419 मीट्रिक टन) हासिल की।

NALCO के ज्वाइंट वेंचर, KABIL ने लिथियम की खोज और खनन के लिए अर्जेंटीना के CAMYEN SE के साथ एक महत्वपूर्ण एग्रीमेंट किया। यह कदम NALCO को अपने प्रोडक्ट में विविधता लाने और अलग-अलग इंडस्ट्री में उपयोग किए जाने वाले आवश्यक खनिजों के लिए अपनी सप्लाई चेन को मजबूत करने में मदद करेगा।

Also Read: IPO Listing: Capital Small Finance Bank के शेयर की बाजार में सुस्त एंट्री, मायूस हुए निवेशक

भविष्य में, NALCO की क्षमता का विस्तार तब तक सीमित रहेगा जब तक वे पांचवीं एल्यूमिना स्ट्रीम शुरू नहीं कर देते। जनवरी और मई 2025 के बीच एक अतिरिक्त रिफाइनरी स्ट्रीम का संचालन शुरू होने पर विकास की उम्मीद है। इसके अलावा, Utkal D कोयला ब्लॉक का उपयोग करने से कच्चे माल की सुरक्षा में सुधार होगा, और अधिक क्षमता जुड़ने तक मार्जिन को सपोर्ट करेगा।

कुछ अच्छी खबरों के बावजूद, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने अभी भी NALCO के स्टॉक को ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है। इसका मतलब है कि वे इसे लेकर बहुत उत्साहित या चिंतित नहीं हैं, लेकिन वे चीजों पर नजर रख रहे हैं।

First Published - February 14, 2024 | 3:37 PM IST

संबंधित पोस्ट