facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

म्युचुअल फंडों ने वितरकों को लेनदेन शुल्क का भुगतान रोका

SBI, DSP, PGIM इं​​डिया जैसे फंडों ने वितरकों को शुल्क का भुगतान न करने का विकल्प चुना

Last Updated- February 23, 2024 | 10:12 PM IST
6 new fund companies will enter the mutual fund industry this year इस साल म्युचुअल फंड उद्योग में 6 नई फंड कंपनी देंगी दस्तक

परिचालन से जुड़े मसलों और ग्राहकों की नाखुशी के कारण विभिन्न फंड वितरकों को लेनदेन शुल्क का भुगतान नहीं करने का विकल्प चुन रहे हैं। सबसे बड़ी फंड कंपनी एसबीआई म्युचुअल फंड हाल में भुगतान रोककर डीएसपी एमएफ, पीजीआईएम इंडिया एमएफ और क्वांटम एमएफ शामिल हो गई।

एसबीआई एमएफ के डिप्टी एमडी और ज्वाइंट सीईओ डी पी सिंह ने कहा कि परिचालन से जुड़ी चुनौतियों और ग्राहकों की नाखुशी को ध्यान में रखते हुए वितरकों को भुगतान बंद कर दिया गया है।

म्युचुअल फंडों के नियम के तहत फंड वितरकों को हर एकमुश्त निवेश या एसआईपी के पंजीकरण पर लेनदेन शुल्क के तौर पर 100 से 150 रुपये वसूलने का विकल्प मिलता है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि निवेश की रकम 10,000 रुपये से ऊपर हो। फंड कंपनियां इस रकम का भुगतान निवेशकों की निवेश वाली रकम से काटकर करती हैं जिससे निवेशकों को आवंटित होने वाले यूनिट की संख्या घट जाती है।

म्युचुअल फंड के अधिकारियों के मुताबिक वितरकों का एक छोटा वर्ग ही लेनदेन शुल्क पाने का विकल्प चुनता है और यह विकल्प लेनदेन को टुकड़ों में बांटने और ग्राहकों की असंतुष्टि का कारण बनता है। सितंबर 2022 में बाजार नियामक सेबी ने म्युचुअल फंडों के संगठन-एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया- को उन वितरकों की पहचान करने और ब्लॉक करने को कहा था जो ज्यादा लेनदेन शुल्क के लिए लेनदेन को टुकड़ों में बांटने में शामिल रहे हैं।

बाजार नियामक ने कहा था कि उसे ऐसे कई मामले मिले हैं जहां म्युचुअल फंड वितरकों ने किसी म्युचुअल फंड में निवेशकों की रकम का एक से ज्यादा आवेदन के जरिये निवेश किया है जबकि उसे एक ही आवेदन में निपटाया जा सकता है।

उदाहरण के लिए 30,000 रुपये का निवेश 10-10 हजार रुपये के तीन आवेदन के जरिये किया गया ताकि ले​नदेन शुल्क के तौर पर 450 रुपये मिल जाएं। परिणामस्वरूप निवेश वाली शुद्ध रकम घटकर 29,550 रुपये रह जाएगी। सेबी के पत्र के बाद एम्फी ने एएमसी को ऐसे भुगतान बंद करने का विकल्प दिया है।

First Published - February 23, 2024 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट