बाजार

Mutual Funds in july 2024: जुलाई में म्यूचुअल फंड्स ने सबसे ज्यादा खरीदे एशियन पेंट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर

म्यूचुअल फंडों द्वारा इन शेयरों में ज्यादा खरीददारी होने से लगता है कि निवेशकों को इन कंपनियों पर भरोसा है।

Published by
सुनयना चड्ढा   
Last Updated- August 14, 2024 | 3:54 PM IST

जुलाई 2024 में, म्यूचुअल फंडों ने निफ्टी 50 के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीददारी एशियन पेंट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स और आयशर मोटर्स की की। यह जानकारी मोतीलाल ओसवाल के डेटा विश्लेषण से मिली है। म्यूचुअल फंडों द्वारा इन शेयरों में ज्यादा खरीददारी होने से लगता है कि निवेशकों को इन कंपनियों पर भरोसा है।

निवेशकों ने निफ्टी मिडकैप 100 के 59% शेयरों में भी खरीददारी की। इनमें से जुलाई 2024 में सबसे ज्यादा खरीददारी पतंजलि फूड्स, मज़गांव डॉक, यस बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज और पिरामल एंटरप्राइजेज में हुई।

जुलाई 2024 में, म्यूचुअल फंडों ने निफ्टी स्मॉलकैप 100 की करीब 57% कंपनियों में खरीददारी की। इनमें सबसे ज्यादा खरीददारी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, हिमाद्री स्पेशलिटी, जीएनएफसी, मणप्पुरम फाइनेंस और इंटेलेक्ट डिजाइन में हुई।

टॉप गेनर्स:

जुलाई 2024 में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। कुछ शेयरों की कीमतें बहुत बढ़ीं तो कुछ की गिरीं। इनमें से सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर थे इन्फोसिस, आईटीसी, एल&टी, ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, सन फार्मा, टीसीएस, एचयूएल और एसबीआई।

टॉप लूजर्स:

जुलाई 2024 में सबसे ज्यादा कीमतें गिरीं एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, वोडाफोन आइडिया, हिंडालको इंडस्ट्रीज, हडको और एसकेएफ इंडिया की।

जुलाई 2024 में म्यूचुअल फंडों ने टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर, हेल्थकेयर, यूटिलिटीज, इंश्योरेंस, रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और केमिकल्स जैसे क्षेत्रों में ज्यादा निवेश किया। इसके उलट, प्राइवेट बैंक, एनबीएफसी, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम, पीएसयू बैंक, मेटल्स और सीमेंट क्षेत्रों में निवेश कम हुआ।

जुलाई में म्यूचुअल फंडों के पास सबसे ज्यादा निवेश (16.1%) निजी बैंकों में था। उसके बाद टेक्नोलॉजी (8.9%), ऑटोमोबाइल (8.7%) और कैपिटल गुड्स (7.9%) का नंबर आया। इन्फ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, इंश्योरेंस, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर सेक्टर में सबसे ज्यादा कीमतें बढ़ीं।

सबसे ज्यादा पैसों वाले टॉप 25 स्कीमों में से, आईसीआईसीआई प्रू वैल्यू डिस्कवरी फंड (7% बढ़ोतरी), एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्चुनिटीज फंड (6.2% बढ़ोतरी), निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (6.1% बढ़ोतरी), एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (5.7% बढ़ोतरी) और निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (5.5% बढ़ोतरी) की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ीं। टेक्नोलॉजी सेक्टर में निवेश काफी बढ़ा और यह म्यूचुअल फंड के कुल निवेश का 8.9% हो गया। यह दूसरा महीना है जब टेक्नोलॉजी सेक्टर में निवेश बढ़ा है।

कंज्यूमर सेक्टर में भी सुधार हुआ और इस सेक्टर में निवेश 6.2% हो गया जो सात महीने में सबसे ज्यादा है। हेल्थकेयर सेक्टर में भी तेजी आई और इस सेक्टर में निवेश 7.2% हो गया। प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में काफी गिरावट आई और इस सेक्टर में निवेश 16.1% रह गया जो छह साल में सबसे कम है।

First Published : August 14, 2024 | 3:54 PM IST