आपका पैसा

रेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!

IRCTC changes rule: रेलवे पीक ऑवर्स में धोखाधड़ी रोकना और सभी को बराबर मौका देना चाहता है

Published by
अमित कुमार   
Last Updated- November 09, 2025 | 6:48 PM IST

भारतीय रेलवे ने IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर सुबह 8 से 10 बजे के बीच ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन को जरूरी कर दिया है। इसका मकसद धोखाधड़ी रोकना और पीक टाइम में सभी को बराबर मौका देना है।

IRCTC का नया नियम

सुबह के ये दो घंटे वो समय होते हैं जब पॉपुलर ट्रेनों की सीटों के लिए सबसे ज्यादा भीड़ लगती है। कई लोग एक साथ कई अकाउंट से या ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर से टिकट कब्जा लेते थे। अब इस टाइम स्लॉट में सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर्स ही बुकिंग कर सकेंगे। जिन्होंने आधार नहीं जोड़ा है, वो बाकी समय में आराम से टिकट ले सकते हैं। ये नियम 28 अक्टूबर से लागू हो गया है।

ये कदम इस साल की शुरुआत में तत्काल बुकिंग के लिए लाए गए नियमों की तरह है। 1 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल टिकट के लिए आधार जरूरी था। फिर 15 जुलाई 2025 से रेलवे ने ऑनलाइन, एजेंट या काउंटर से बुकिंग पर आधार आधारित OTP की अतिरिक्त सुरक्षा जोड़ दी।

Also Read: क्या आपका भी गलत ट्रैफिक चालान कट गया है? ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं चैलेंज

आधार कैसे वेरिफाई करें

जिन यात्रियों ने अभी तक आधार नहीं जोड़ा, वो अपनी IRCTC अकाउंट में लॉगिन करके कुछ मिनटों में काम पूरा कर सकते हैं।

  • www.irctc.co.in पर जाएं और लॉगिन करें।
  • ‘माई प्रोफाइल’ में जाएं → ‘यूजर को ऑथेंटिकेट करें’।
  • अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी डालें, डिटेल्स चेक करें और
  • ‘डिटेल्स वेरिफाई करें और OTP लें’ पर क्लिक करें।
  • आधार से लिंक मोबाइल पर आए OTP को डालकर सबमिट करें।

बस हो गया! अब आप किसी भी समय, खासकर सुबह 8-10 बजे के स्लॉट में बिना रुकावट के टिकट बुक कर पाएंगे।

क्या नहीं बदला?

ये नया नियम सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर लागू है। रेलवे काउंटर यानी PRS से टिकट लेने वालों के लिए कोई बदलाव नहीं है, न टाइमिंग में और न प्रोसेस में।

यात्रियों के लिए क्यों मायने रखता है?

अब ये नियम चल रहा है तो जो लोग सुबह के पीक ऑवर्स में IRCTC से टिकट बुक करते हैं, उन्हें आधार वेरिफिकेशन कराना ही पड़ेगा वरना बुकिंग फेल हो जाएगी। रेलवे का ये कदम डिजिटल सिस्टम को और मजबूत बनाने, गलत इस्तेमाल रोकने और असली यात्रियों को पारदर्शी तरीके से टिकट मुहैया कराने की दिशा में एक और मजबूत कदम है।

First Published : November 9, 2025 | 6:35 PM IST