facebookmetapixel
बाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भावIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल – 1)एयर इंडिया ने ओनर्स से मांगी ₹10,000 करोड़ की मदद, अहमदाबाद हादसे और एयरस्पेस पाबंदियों से बढ़ा संकट

Mutual Fund: चार साल बाद क्यों लॉन्च हुआ Franklin MF का पहला डेट फंड? NFO इस तारीख को होगा बंद

नई पेशकश ‘फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड’ का सह-प्रबंधन मुख्य निवेश अधिकारी (फिक्स्ड इनकम) राहुल गोस्वामी करेंगे। गोस्वामी पिछले साल समूह से जुड़े थे।

Last Updated- August 16, 2024 | 10:49 PM IST
franklin templeton investments

फ्रैंकलिन टेम्पलटन (इंडिया) म्युचुअल फंड (एमएफ) ने 2020 से अपनी 6 डेट फंड योजनाएं बंद करने के बाद अपना पहला डेट फंड पेश करने की घोषणा की है। यह डेट फंड सोमवार को पेश किया जाएगा। 2020 में जब फंड हाउस ने 6 फंड योजनाएं अचानक बंद करने का निर्णय लिया था तो उसके निवेशकों का भरोसा डगमगा गया था।

नई पेशकश ‘फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड’ का सह-प्रबंधन मुख्य निवेश अधिकारी (फिक्स्ड इनकम) राहुल गोस्वामी करेंगे। गोस्वामी पिछले साल समूह से जुड़े थे। उनको डेट वर्टिकल के कायाकल्प के लिए लाया गया था।

फ्रैंकलिन टेम्पलटन (इंडिया) एमएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि सोमवार को शुरू हो रहा यह फंड गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों, बॉन्डों, जमा पत्रों, वाणिज्यिक पत्रों, ट्रेजरी बिलों और सरकारी प्रतिभूतियों (non-convertible debentures, bonds, certificates of deposit, commercial papers, treasury bills, and government securities) जैसी डेट तथा मनी मार्केट योजनाओं में निवेश करेगा। यह NFO 28 अगस्त को बंद होगा।

अल्ट्रा-शॉर्ट ड्यूरेशन फंड उन छह पेशकशों में से एक है जिन्हें 2020 में बंद कर दिया गया था। इस समय फ्रैंकलिन टेम्पलटन (इंडिया) के डेट पोर्टफोलियो में केवल छह योजनाएं शामिल हैं – लिक्विड, मनी मार्केट, ओवरनाइट, फ्लोटिंग रेट, बैंकिंग और पीएसयू और कॉर्पोरेट डेट फंड।

गोस्वामी ने कहा, ‘फंड उन निवेशकों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है जो अपनी अल्पावधि तरलता या आपात पूंजी का प्रबंधन करने की संभावना तलाश रहे हैं। मौजूदा वृहद आर्थिक परिदृश्य और उच्च तरलता परिवेश के कारण प्रतिफल में उतार-चढ़ाव की आशंका को देखते हुए फंड का लक्ष्य निश्चित आय वाले कंजरवेटिव निवेशकों के लिए आय और पूंजी वृद्धि दोनों मुहैया कराने में सक्षम बनना है।’

वर्ष 2020 में, 25,000 करोड़ रुपये से अधिक की एयूएम वाली छह योजनाओं को बंद करने का निर्णय बैंकिंग संकट और महामारी के दौरान कमजोर तरलता की स्थिति के कारण लिया गया था। तब से निवेशकों को उनकी यूनिटों के बदले पूरी राशि लौटाई जा चुकी है।

First Published - August 16, 2024 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट