Upcoming NFO: दिवाली वीक म्युचुअल फंड निवेशकों के लिए दो बेहतरीन अवसर लेकर आ रहा है। त्योहारों की रौनक और मिठाइयों की मिठास के बीच जेरोधा और कोटक म्युचुअल फंड दो नए फंड लॉन्च करने जा रहे हैं। पहले NFO का नाम जेरोधा बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड (Zerodha BSE SENSEX Index Fund) है। यह फंड सेंसेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा। दूसरा न्यू फंड ऑफर कोटक लेकर आ रहा है जिसका नाम कोटक निफ्टी केमिकल्स एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Kotak Nifty Chemicals ETF) है। इस फंड का फोकस केमिकल सेक्टर की कंपनियों पर होगा। निवेशक 20 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर, 2025 तक इन न्यू फंड ऑफर में निवेश कर सकते हैं। आइए, इन NFOs पर एक नजर डालते हैं।
जेरोधा बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी लार्ज कैप फंड है। यह न्यू फंड ऑफर 20 अक्टूबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 नवंबर 2025 को बंद होगा। NFO पीरियड के दौरान इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। इतना ही नहीं, इस इंडेक्स फंड में कोई एग्जिट लोड भी नहीं है यानी आप जब चाहे तब इससे बाहर निकल सकते हैं।
Also Read: Gold ETFs पर निवेशक लट्टू, इनफ्लो 578% बढ़ा; सितंबर में झोंके ₹8,363 करोड़
केदारनाथ मिरजकर इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क BSE Sensex TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत ज्यादा जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है।
यह स्कीम बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स की संरचना के आधार पर शेयरों और उनसे जुड़ी सिक्योरिटीज में निवेश करके स्थिर (पैसिव) रिटर्न देने का लक्ष्य रखती है। आसान भाषा में कहें तो यह फंड सेंसेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है, ताकि उनका प्रदर्शन सेंसेक्स के प्रदर्शन जैसा रहे। हालांकि, इसमें थोड़ा बहुत अंतर (ट्रैकिंग एरर) हो सकता है।
कोटक निफ्टी केमिकल्स एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी थीमैटिक फंड है। यह ईटीएफ 23 अक्टूबर, 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 6 नवंबर, 2025 तक इस फंड में पैसा लगा सकते है। इस फंड में निवेशक मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं। इस फंड का एग्जिट लोड भी जीरो है।
Also Read: संवत 2082 में म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? निवेश जारी रखें या बना लें दूरी
देवेन्द्र सिंघल, सतीश दोंदापति और अभिषेक बिसेन इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। इस फंड का बेंचमार्क Nifty Chemicals TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है।
यह स्कीम निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स में शामिल कंपनियों में निवेश करेगी। इसका मकसद निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स के प्रदर्शन को दोहराना है। हालांकि, इसमें थोड़ा बहुत फर्क (ट्रैकिंग एरर) हो सकता है।
(डिस्क्लेमर: यहां न्यू फंड ऑफर की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)