म्यूचुअल फंड उद्योग (Mutual Funds Industry) में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से निवेश वित्त वर्ष 2022-23 में 25 फीसदी की वृद्धि के साथ 1.56 लाख करोड़ रुपये हो गया।
इससे पता चलता है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद SIP पर खुदरा निवेशकों (Retail Investors) का भरोसा बना हुआ है।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में SIP के माध्यम से 1.24 लाख करोड़ रुपये जबकि 2020-21 में 96,080 करोड़ रुपये जुटाए गए।
Also Read: कमजोर प्रतिफल के बीच इक्विटी फंडों में फ्लो दमदार
म्यूचुअल फंड में SIP के माध्यम से संग्रह (Collection) पिछले सात वर्ष में तीन गुना हो गया है। वित्त वर्ष 2016-17 में यह 43,921 करोड़ रुपये था।
इसके साथ ही मासिक आधार पर SIP में प्रवाह मार्च, 2022 के 12,328 करोड़ रुपये से मार्च, 2023 में 14,276 करोड़ रुपये के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया। यह 16 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। वित्त वर्ष के दौरान मासिक आधार पर औसतन एसआईपी प्रवाह (SIP inflows) करीब 13,000 करोड़ रुपये रहा।