facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

इ​क्विटी फंड प्रवाह पर दबाव के बीच स्मॉलकैप, आर्बिट्राज की चमक बढ़ी

आर्बिट्राज योजनाओं ने 6,640 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रवाह आक​र्षित किया, जो जुलाई 2021 के बाद से सर्वा​धिक है

Last Updated- June 14, 2023 | 7:34 PM IST
Share Market

बाजार में जो​खिम के बीच दो इ​क्विटी फंड श्रे​​णियों स्मॉलकैप और आर्बिट्राज ने हाल के वर्षों में सर्वा​धिक शुद्ध पूंजी प्रवाह प्राप्त करने के मामले में मई में रिकॉर्ड बनाया।

मई में स्मॉलकैप योजनाओं में 3,280 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रवाह दर्ज किया गया, जो म्यूचुअल फंड (MF) इंडस्ट्री द्वारा अप्रैल 2019 से फंड-वार पूंजी प्रवाह संबं​धित आंकड़े जारी किए जाने के बाद से इस श्रेणी में सर्वा​धिक था। आर्बिट्राज योजनाओं ने 6,640 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रवाह आक​र्षित किया, जो जुलाई 2021 के बाद से सर्वा​धिक है।

विश्लेषकों का मानना है कि खासकर इस धारणा की वजह से स्मॉलकैप योजनाओं में पूंजी प्रवाह पिछले 6 महीनों के दौरान तेजी से बढ़ा है कि स्मॉलकैप सेगमेंट में मूल्यांकन बेहतर है। भारत में म्युचुअल फंडों के संगठन (Amfi) के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) एन एस वेंकटेश ने शुक्रवार को MF पूंजी प्रवाह का आंकड़ा जारी करते हुए कहा, ‘निवेशक गिरावट के दौरान कीमतों में बड़ी कमजोरी के बाद स्मॉलकैप सेगमेंट में संभावनाएं देख रहे हैं। वे म्युचुअल फंडों के जरिये तेजी का लाभ उठाना चाहते हैं।’

निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड में मुख्य व्यावसायिक अ​धिकारी सौगत चटर्जी ने कहा, ‘स्मॉलकैप फंडों से जुड़े निवेशक दीर्घाव​धि नजरिया रखते हैं और इनमें ज्यादातर निवेश प्रवाह SIP के जरिये आता है। इन योजनाओं ने हाल के समय में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसलिए इनका आकर्षण बना हुआ है। इनमें निवेशकों की संख्या भी बढ़ी है। चूंकि मूल्यांकन अपने ऊंचे स्तरों के मुकाबले काफी नीचे हैं, इसलिए मूल्य के प्रति सजग निवेशक आगे आ रहे हैं।’

पिछले 6 महीनों (दिसंबर 2022 से मई 2023) में, स्मॉलकैप फंडों ने 14,640 करोड़ रुपये का पूंजी प्रवाह आक​र्षित किया। तुलनात्मक तौर पर, दो बेहद लोकप्रिय इ​क्विटी एमएफ पेशकशों – लार्जकैप फंड और फ्लेक्सीकैप फंडों ने सिर्फ 645 करोड़ रुपये और 4,500 करोड़ रुपये आक​र्षित किए।

Also read: देश के ज्यादातर राज्यों में महंगाई पर पा लिया गया काबू; लेकिन हरियाणा, बिहार में अभी भी बेकाबू

कैलेंडर वर्ष 2023 के पहले तीन महीनों के दौरान निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक में बड़ी गिरावट आई थी और यह सूचकांक मार्च 2023 के अंत में सर्वा​धिक ऊंचे स्तर से 28 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा था। तब से यह सुधरकर 10,533 पर पहुंचा है और अपने सर्वा​धिक ऊंचे स्तरों से सिर्फ13 प्रतिशत दूर है।

FYERS में शोध उपाध्यक्ष गोपाल कवलीरेड्डी ने कहा, ‘लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मूल्यांकन अंतर निवेशकों को मिडकैप और स्मॉलकैप के चयन में मददगार बना हुआ है। साल में अब तक (YTD) आधार पर, निफ्टी मिडकैप सूचकांक (9 प्रतिशत) और निफ्टी स्मॉलकैप सूचकांक (8.3 प्रतिशत) ने निफ्टी-50 (2.74 प्रतिशत) या निफ्टी जूनियर (1.62 प्रतिशत) के मुकाबले बेहतर प्रतिफल दिया है।’

Also read: Comrade Appliances के शेयर की मार्केट में दमदार एंट्री, निवेशकों को मिला 61 फीसदी लिस्टिंग मुनाफा

कम जो​खिम वाले आर्बिट्राज फंडों का आकर्षण चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में बढ़ा, क्योंकि ये कराधान में बदलाव के बाद डेट फंडों के विकल्प के तौर पर लोकप्रिय हुए हैं। पिछले दो महीनों में, निवेशकों ने इन योजनाओं में 10,360 करोड़ रुपये का निवेश किया। आर्बिट्राज फंडों में निवेशकों की दिलचस्पी इनके सुधरते प्रदर्शन की वजह से भी बढ़ी है।

First Published - June 14, 2023 | 7:34 PM IST

संबंधित पोस्ट