Mutual Fund NFO: म्युचुअल फंड की नई स्कीम्स में निवेश का विकल्प तलाश रहे हैं, तो इक्विटी कैटेगरी के दो नए फंड्स का सब्सक्रिप्शन खुला है। इनमें एसेट मैनेजमेंट कंपनी एडलवाइज म्युचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) का थिमैटिक फंड Edelweiss BSE Capital Markets & Insurance ETF और आईसीआईसीआई प्रु म्युचुअल फंड का फ्लैक्सी कैप फंड ICICI Prudential Nifty 500 Index Fund शामिल हैं। ये दोनों ओपन एंडेड स्कीम्स हैं।
एडलवाइस म्युचुअल फंड की इस नई स्कीम का सब्सक्रिप्शन 10 दिसंबर से खुल गया है और 24 दिसंबर 2024 को बंद होगा। इस स्कीम में मिनिमम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई एग्जिट लोड नहीं है। इस एनएफओ का बेंचमार्क इंडेक्स BSE Capital Markets & Insurance TRI है। भावेश जैन स्कीम के फंड मैनेजर हैं। फंड हाउस के मुताबिक, लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन में यह फंड मददगार हो सकता है। यह फंड ‘वेरी हाई’ रिस्क कैटेगरी में है।
फंड हाउस का कहना है कि यह पहला और इकलौता फंड है, जिसका एक्सपोजर कैपिटल मार्केट और इंश्योरेंस स्टॉक्स पर पूरी तरह फोकस्ड होगा। फिलहाल, BSE 500 के कुल M-cap में इन सेक्टरों की हिस्सेदारी केवल 4.3% है, जबकि लिस्टेड फाइनेंशियल मार्केट में काफी विस्तार होने वाला है। इनमें एएमसी, स्टॉक ब्रोकिंग, एक्सचेंज, जनरल एंड लाइफ इंश्योरेंस जैसी सब-इंडस्ट्रीज भी हैं। इस स्कीम में बेहतर डायवर्सिफिकेशन 30 शेयरों तक की कैपिंग रखी गई है। स्कीम का निवेश लार्ज, मिड और स्माल कैप स्टॉक्स में होगा।
एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी एंड सीईओ राधिका गुप्ता का कहना है, हमारी कोशिश इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के जरिए मेगा रुझानों की पहचान करने और उनका लाभ उठाने में रहती है। इस विजन के साथ हमने एक इनोवेटिव ईटीएफ लॉन्च किया है। यह भारतीयों की बचत के वित्तीयकरण के मेगा ट्रेंड्स को दर्शाता है।
उनका कहना है, यह ETF थिमैटिक ईटीएफ सीरीज का फंड पहला है, जिसे हम आने वाले महीनों में शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इनमें हरेक को भारत की ग्रोथ स्टोरी को आगे बढ़ाने वाले बड़े मेगा ट्रेंड्स को भुनाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। ईटीएफ मार्केट में हम एक अहम मोड़ पर है, और हमारा लक्ष्य इस विकास में सबसे आगे रहना है। निवेशकों को ऐसे प्रोडक्ट पेश करना है जो न केवल इनोवेटिव हैं बल्कि वेल्थ जेनरेशन और डायवर्सिफिकेशन के लिए भी उपयुक्त हैं।
आईसीआईसीआई म्युचुअल फंड की नई स्कीम का सब्सक्रिप्शन 10 दिसंबर को खुल गया है और 17 दिसंबर 2024 को बंद होगा। इस एनएफओ में मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसका बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 500 TRI है। इसके फंड मैनेजर अश्विनी शिंदे, निशित पटेल और प्रिया श्रीधर हैं। यह एनएफओ ‘वेरी हाई’ रिस्क कैटेगरी में है। इस स्कीम में कोई एग्जिट लोड नहीं है।
म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, इस स्कीम का मकसद Nifty 500 Index में शामिल कंपनियों में निवेश कर इंडेक्स से ज्यादा रिटर्न हासिल करना है। यह ट्रैकिंग इरर के अधीन होगा। इसमें इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों में समान वेटेज के साथ निवेश होगा। हालांकि, इस बात का कोई आश्वासन या गारंटी नहीं है कि निवेश का लक्ष्य हासिल हो जाएगा।
फाइनेंशियल प्लानर एवं Personal CFO कंसल्टेंट्स के सीईओ सुशील जैन कहते हैं, किसी भी नए फंड में निवेश से पहले संभावित लाभ और जोखिम को समझना जरूरी होता है। न्यू फंड ऑफर्स में निवेश करना उन एग्रेसिव इन्वेस्टर्स के लिए अच्छा है, जिनके पास मौजूदा पोर्टफोलियो है और अलग-अलग सेक्टर्स या फंड की कैटेगरी की जानकारी रखते हैं।
उनका कहना है, अगर आप कंजरवेटिव या मॉडरेट इन्वेस्टर हैं और आप नई स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं, तो आपको ऐसे फंड के साथ जाना चाहिए, जिनके पास ऐसे सेक्टर या थीम में निवेश है। क्योंकि ऐसे फंड्स में तुलनात्मक रूप से कम रिस्क के साथ दमदार परफॉर्मेंस और ट्रैक रिकॉर्ड होता है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFOs की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।