NFO Alert: म्युचुअल फंड की नई स्कीम्स में पैसा लगाने का विकल्प तलाश रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। एसेट मैनेजमेंट कंपनी ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) और मिराए एसेट एमएफ (Mirae Asset Mutual Fund) की नई इक्विटी स्कीम्स का सब्सक्रिप्शन खुल गया है। ICICI प्रूडेंशियल एमएफ ने इक्विटी कैटेगरी में थिमै टिक फंड और मिराए एसेट एमएफ ने स्मालकैप फंड लॉन्च किया है। दोनों स्कीम्स 9 जनवरी से 23 जनवरी 2023 तक खुली रहेंगी। इन स्कीम्स में रूरल और स्मॉलकैप जैसे खास थीम्स में निवेश का मौका मिल रहा है।
साल 2025 की शुरुआत में इक्विटी म्यूचुअल फंड (MF) में नई स्कीम्स के लॉन्च होने का सिलसिला जारी है। जनवरी में अब तक छह नए फंड सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुके हैं। इनमें ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का रूरल अपॉर्च्युनिटीज फंड और WhiteOak कैपिटल म्यूचुअल फंड का क्वालिटी इक्विटी फंड जैसे इंडस्ट्री-फर्स्ट ऑफरिंग्स शामिल हैं। इसके अलावा, मिराए एसेट स्मॉलकैप फंड, बंधन निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड, कोटक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड, और UTI क्वांट फंड भी हाल ही में लॉन्च हुए हैं।
यह भी पढ़ें: WhiteOak Capital MF की नई स्कीम में मौका! ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश, समझ लें NFO की पूरी डीटेल
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ ने एक नई ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम लॉन्च की है, जो ग्रामीण भारत और इससे जुड़े सेक्टर्स में निवेश पर केंद्रित है। यह फंड 9 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इस स्कीम का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और संबंधित क्षेत्रों में निवेश करके लॉन्ग टर्म कैपिटल जेनरेट करना है। इसका बेंचमार्क निफ्टी रूरल टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) है। इसके फंड मैनेजर शंकरन नारायण तथा प्रियंका खंडेलवाल हैं।
म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, इस एनएफओ में न्यूनतम निवेश राशि 5,000 रुपये है, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। स्कीम में 12 महीने से पहले रिडम्प्शन पर 1 फीसदी एक्जिट लोड लगेगा, जबकि 12 महीने के बाद कोई शुल्क नहीं है। यह फंड डायरेक्ट और रेगुलर प्लान के साथ ग्रोथ और इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विदड्रॉल (IDCW) विकल्प प्रदान करता है।
म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, यह फंड ग्रामीण भारत के विकास में योगदान देने वाले और इससे लाभान्वित होने वाले सेक्टर्स में निवेश करेगा। इसमें लार्ज, मिड और स्मॉलकैप शेयरों का संतुलन होगा, और ग्रामीण थीम के तहत बाजार की स्थिति के अनुसार सेक्टर्स में बदलाव का लचीलापन मिलेगा।
मिराए एसेट ने अपनी नई ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम लॉन्च की है, जो मुख्य रूप से स्मॉलकैप शेयरों में निवेश पर केंद्रित है। यह फंड 10 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगा। इसका उद्देश्य गुणवत्ता वाले स्मॉलकैप शेयरों में निवेश कर लॉन्ग टर्म ग्रोथ सुनिश्चित करना है। इसका बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) है, और वरुण गोयल इस फंड को मैनेज करेंगे।
म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, इस स्कीम में न्यूनतम निवेश 5,000 रुपये है, जिसके बाद ₹1 के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। इस फंड में पहले 15% यूनिट्स के रिडम्प्शन पर 1 साल तक कोई शुल्क नहीं है। शेष यूनिट्स पर 1 साल से पहले निकासी पर 1% शुल्क लगेगा, और 1 साल के बाद निकासी पर कोई शुल्क नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: Bandhan MF की नई स्कीम में 1,000 रुपये से निवेश शुरू, किसे लगाना चाहिए पैसा? चेक करें NFO की पूरी डीटेल
मिराए एसेट एमएफ के मुताबिक, यह फंड 65% पोर्टफोलियो को स्मॉलकैप शेयरों में और शेष 35% को मिड और लार्जकैप शेयरों में निवेश करेगा। यह सस्टेनेबल हाई ग्रोथ, मजबूत गवर्नेंस और कैपिटल एफिशिएंसी वाले शेयरों को प्राथमिकता देगा। इसमें SIP, STP और SWP योजनाओं की सुविधा भी दी जाएगी।
फंड हाउसेस का कहना है कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल रूरल अपॉर्च्युनिटीज फंड ग्रामीण भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में निवेश का मौका देता है। वहीं, मिराए एसेट स्मॉलकैप फंड स्मॉलकैप शेयरों के लॉन्ग टर्म ग्रोथ का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करता है। इन दोनों फंड्स के जरिए निवेशक अपने पोर्टफोलियो में विविधता और उच्च रिटर्न की संभावना जोड़ सकते हैं।
*डिस्क्लेमर: यहां NFOs की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।