facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

NFO Alert: कम जोखिम, स्थिर रिटर्न! Franklin और Bandhan MF के नए डेट फंड में निवेश का मौका, चेक करें डिटेल

फंड हाउस फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने डेट कैटेगरी में लॉ ड्यूरेशन फंड और बंधन म्युचुअल फंड ने टारगेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड लॉन्च किया है।

Last Updated- February 26, 2025 | 1:28 PM IST
NFO Alert: Low risk, stable returns! Opportunity to invest in the new debt fund of Franklin and Bandhan MF, check details NFO Alert: कम जोखिम, स्थिर रिटर्न! Franklin और Bandhan MF के नए डेट फंड में निवेश का मौका, चेक करें डिटेल

NFO Opens Today: न्यू फंड ऑफर में निवेश का विकल्प तलाश रहे इन्वेस्टर्स के लिए अच्छी खबर है। एसेट मैनेजमेंट कंपनी फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्युचुअल फंड (Franklin Templeton Mutual Fund) और बंधन म्युचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) ने नई डेट स्कीम्स लॉन्च की है। फंड हाउस फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने डेट कैटेगरी में लॉ ड्यूरेशन फंड और बंधन म्युचुअल फंड ने टारगेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। यह दोनों फंड आज यानी 25 फरवरी से 5 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे। अगर आप भी इन दोनों NFO में निवेश का मन बना रहे हैं तो आपके लिए इन फंड की डिटेल जानना जरूरी है।

Franklin India Low Duration Fund: ₹5000 से निवेश शुरू

फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्युचुअल फंड ने Franklin India Low Duration Fund नाम से एक नया फंड लॉन्च किया है। इस NFO में निवेशक मिनिमम ₹5000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम में मिनिमम ₹500 की SIP से भी निवेश किया जा सकता है।

फ्रैंकलिन टेम्पलटन के इस NFO में कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को मध्यम जोखिम (Moderate) कैटेगरी में रखा गया है। इस स्कीम का बेंचमार्क NIFTY Low Duration Debt Index A-I है। राहुल गोस्वामी और चांदनी गुप्ता इस NFO के फंड मैनेजर्स है।

Also read: NFO: आज से खुल गए 2 नए इक्विटी फंड्स, ₹100 से निवेश शुरू; पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी डिटेल

Franklin India Low Duration Fund: क्या है निवेश स्ट्रैटेजी?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम कम अवधि (low-duration) वाली सरकारी और कॉरपोरेट डेट सिक्योरिटीज में निवेश करेगी, साथ ही मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स जैसे सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (CDs), कमर्शियल पेपर्स (CPs), ट्रेजरी बिल्स (T-Bills), PSU/PFI बॉन्ड में भी निवेश किया जाएगा।

इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पोर्टफोलियो की मैकॉले अवधि (Macaulay Duration) 6 से 12 महीनों के बीच बनी रहे। इस स्कीम का उद्देश्य डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करके आय (Income) जनरेट करना है।

Bandhan CRISIL-IBX 10:90 Gilt Plus SDL Index – Dec 2029 Fund

बंधन म्युचुअल फंड ने Bandhan CRISIL-IBX 10:90 Gilt Plus SDL Index – Dec 2029 Fund के नाम से एक नया टारगेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड बाजार में उतारा है। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹1000 और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

बंधन म्युचुअल फंड के इस स्कीम में कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को मध्यम जोखिम (Moderate) कैटेगरी में रखा गया है। इस स्कीम का बेंचमार्क CRISIL-IBX 10:90 Gilt + SDL – Dec 2029 है। ब्रिजेश शाह इस NFO के फंड मैनेजर है।

Also read: Advantage Assam 2.0: असम में मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी करेंगे ₹50,000-₹50,000 करोड़ का निवेश, Tata Group का भी बड़ा ऐलान

Bandhan CRISIL-IBX 10:90 Gilt Plus SDL Index: क्या है निवेश स्ट्रैटेजी?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो टारगेट मैच्योरिटी पीरियड के दौरान आय (Income) प्राप्त करना चाहते हैं।

यह स्कीम CRISIL-IBX 10:90 Gilt + SDL Index – Dec 2029 में शामिल सिक्योरिटीज में निवेश करती है, जिससे निवेशकों को स्थिर रिटर्न मिलने की संभावना रहती है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 25, 2025 | 3:13 PM IST

संबंधित पोस्ट