facebookmetapixel
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरी

मल्टीपल्स ने 43 करोड़ डॉलर का कंटीन्युएशन फंड हासिल किया, भारतीय प्राइवेट इक्विटी में बड़ा सौदा

यह फंड मल्टीपल्स को वास्तु हाउसिंग फाइनैंस, क्वांटिफाई और एपैक फाइनैंशियल सर्विसेज जैसी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाने-बढ़ाने में मदद करेगा।

Last Updated- May 27, 2025 | 11:27 PM IST
Mutual Fund
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

मल्टीपल्स अल्टरनेट ऐसेट मैनेजमेंट ने 43 करोड़ डॉलर का कंटीन्युएशन फंड हासिल कर लिया है। कंपनी ने आज कहा कि यह भारत के निजी इक्विटी क्षेत्र में सबसे बड़े पोर्टफोलियो सौदे में से एक है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस सौदे से रेणुका रामनाथ की अगुआई वाली निजी इक्विटी फर्म को अपने दूसरे फंड में मौजूदा निवेशकों को तरलता प्रदान करते हुए ऊंची वृद्धि वाली पोर्टफोलियो कंपनियों में अपना स्वामित्व बरकरार रखने में मदद मिलेगी।

यह फंड मल्टीपल्स को वास्तु हाउसिंग फाइनैंस, क्वांटिफाई और एपैक फाइनैंशियल सर्विसेज जैसी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाने-बढ़ाने में मदद करेगा। ये कंपनियां सस्ते मकानों के ऋण, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और वित्तीय सेवा जैसे क्षेत्रों में काम करती हैं। इस सौदे को जबरदस्त सफलता मिली और हार्बरवेस्ट पार्टनर्स, हैमिल्टन लेन, एलजीटी कैपिटल पार्टनर्स और टीपीजी न्यूक्वेस्ट जैसे वैश्विक संस्थागत निवेशकों ने प्रमुखता से निवेश किया। 

मल्टीपल्स के प्रबंध निदेशक और उप मुख्य कार्य अधिकारी सुधीर वारियार ने कहा, ‘यह कंटीन्युएशन फंड हमें अपने दूसरे फंड के निवेशकों को निश्चितता के साथ तरलता प्रदान करने में मदद करेगा।’ यह संरचना मौजूदा दूसरे फंड के निवेशकों को बाहर निकलने या नए निवेश साधन में दोबारा निवेश का विकल्प देती है। इस फंड में तीनों कंपनियों की वृद्धि को समर्थन देने के लिए अतिरिक्त अनुवर्ती पूंजी भी शामिल है।

First Published - May 27, 2025 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट