मल्टीपल्स अल्टरनेट ऐसेट मैनेजमेंट ने 43 करोड़ डॉलर का कंटीन्युएशन फंड हासिल कर लिया है। कंपनी ने आज कहा कि यह भारत के निजी इक्विटी क्षेत्र में सबसे बड़े पोर्टफोलियो सौदे में से एक है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस सौदे से रेणुका रामनाथ की अगुआई वाली निजी इक्विटी फर्म को अपने दूसरे फंड में मौजूदा निवेशकों को तरलता प्रदान करते हुए ऊंची वृद्धि वाली पोर्टफोलियो कंपनियों में अपना स्वामित्व बरकरार रखने में मदद मिलेगी।
यह फंड मल्टीपल्स को वास्तु हाउसिंग फाइनैंस, क्वांटिफाई और एपैक फाइनैंशियल सर्विसेज जैसी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाने-बढ़ाने में मदद करेगा। ये कंपनियां सस्ते मकानों के ऋण, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और वित्तीय सेवा जैसे क्षेत्रों में काम करती हैं। इस सौदे को जबरदस्त सफलता मिली और हार्बरवेस्ट पार्टनर्स, हैमिल्टन लेन, एलजीटी कैपिटल पार्टनर्स और टीपीजी न्यूक्वेस्ट जैसे वैश्विक संस्थागत निवेशकों ने प्रमुखता से निवेश किया।
मल्टीपल्स के प्रबंध निदेशक और उप मुख्य कार्य अधिकारी सुधीर वारियार ने कहा, ‘यह कंटीन्युएशन फंड हमें अपने दूसरे फंड के निवेशकों को निश्चितता के साथ तरलता प्रदान करने में मदद करेगा।’ यह संरचना मौजूदा दूसरे फंड के निवेशकों को बाहर निकलने या नए निवेश साधन में दोबारा निवेश का विकल्प देती है। इस फंड में तीनों कंपनियों की वृद्धि को समर्थन देने के लिए अतिरिक्त अनुवर्ती पूंजी भी शामिल है।