facebookmetapixel
Term Insurance Plans: 30 साल से कम उम्र वालों के लिए बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस प्लान्स यहां देखेंयूके में PR के लिए अब 5 नहीं 10 साल का करना होगा इंतजार! जानें नए नियम$500 मिलियन का बड़ा दांव! TPG और Warburg सायरियन लैब्स में कर सकते हैं इन्वेस्टकौन थे विंग कमांडर Namansh Syal? जिनकी दुबई एयरशो के दौरान गई जानNew Aadhaar App: आपकी पहचान अब पूरी तरह प्राइवेट, नए आधार ऐप में हैं ये खास फीचर्सफेक न्यूज पर सख्ती! सरकार बदलेगी IT नियम, बदनाम करने वाली डिजिटल सामग्री पर रोकरेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोर

कोटक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया नया एक्टिव मोमेंटम फंड, ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश

कोटक म्युचुअल फंड ने एक्टिव मोमेंटम फंड लॉन्च किया है, जो उच्च आय और विश्लेषकों की पॉजिटिव रेटिंग वाले शेयरों में निवेश करेगा।

Last Updated- July 30, 2025 | 7:49 PM IST
Fund
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

कोटक म्युचुअल फंड के नाम से प्रसिद्ध कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (KMAMC) ने निवेशकों के लिए एक नया फंड पेश किया है। इसका नाम है ‘कोटक एक्टिव मोमेंटम फंड’। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मोमेंटम निवेश की थीम पर आधारित है। यह फंड उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगा, जिनकी आय में तेजी दिख रही हो। यह स्कीम 29 जुलाई 2025 से 12 अगस्त 2025 तक निवेश के लिए खुली रहेगी।

कोटक म्युचुअल फंड ने इस फंड के लिए एक खास मॉडल तैयार किया है, जो उन शेयरों को चुनता है, जिनमें अर्निंग्स मोमेंटम यानी आय में बढ़ोतरी हो रही हो। यह मॉडल कंपनियों की बिक्री, प्रति शेयर आय (EPS) और एक्सपर्ट्स की सही राय के आधार पर शेयरों का चयन करता है। इस फंड का मकसद उन कंपनियों में निवेश करना है, जिनके तिमाही नतीजे बेहतर हों या जिन्हें एक्सपर्ट्स ने अपग्रेड किया हो।

Also Read: ये म्युचुअल फंड्स दे रहे हैं 30% तक सालाना रिटर्न, रिटायरमेंट के साथ बन जाएंगे करोड़पति!

क्या है मोमेंटम निवेश और इसका फायदा?

मोमेंटम निवेश का मतलब है उन शेयरों में पैसा लगाना, जिनके दाम तेजी से बढ़ रहे हों। साथ ही यह उम्मीद भी रहे कि रुझान आगे भी जारी रहेगा। कंपनी का कहना है कि यह फंड सिर्फ शेयरों की कीमतों पर नहीं, बल्कि कंपनियों की आय और एक्सपर्ट्स की राय पर ज्यादा ध्यान देता है। कोटक के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा, “बाजार हमेशा आय के पीछे चलता है। इतिहास बताता है कि अच्छी आय वाले शेयर तेजी और मंदी दोनों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। हमारा मॉडल कीमतों से आगे की सोचता है और मजबूत कंपनियों को चुनता है।”

इस फंड का पोर्टफोलियो बाजार पूंजीकरण के आधार पर टॉप 250 शेयरों में से चुना जाएगा। सख्त मानकों के जरिए कमजोर शेयरों को हटाया जाएगा, जिससे 40-50 मजबूत और गुणवत्तापूर्ण शेयरों की एक डायवर्सिफाइड बास्केट तैयार होगी। इस पोर्टफोलियो को नियमित रूप से अपडेट और संतुलित किया जाएगा।

फंड मैनेजर रोहित टंडन ने बताया, “हमने डेटा साइंस और निवेश रणनीति को मिलाकर यह फंड बनाया है। हमारा मॉडल उन शेयरों को पकड़ता है, जिनकी आय बढ़ रही हो और जिन्हें विश्लेषक बेहतर रेटिंग दे रहे हों। यह फंड सिर्फ रुझानों पर नहीं, बल्कि ठोस आय के अवसरों पर काम करता है।”

निवेशक इस फंड में न्यूनतम 5,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के लिए कम से कम 500 रुपये की 10 किस्तों के साथ शुरुआत की जा सकती है।

(डिस्क्लेमर: बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार के नियंत्रण वाली इकाइयों की बड़ी हिस्सेदारी है)

First Published - July 30, 2025 | 7:49 PM IST

संबंधित पोस्ट