JioBlackRock Flexi Cap Fund NFO: म्युचुअल फंड की दुनिया में हाल ही में कदम रखने वाली जियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड बाजार में तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। हाल ही में पांच नए पैसिव इंडेक्स फंड्स (passive index fund) लॉन्च करने के बाद अब कंपनी अपना पहला फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च करने वाली है। जियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड को सेबी से फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च करने की अंतिम मंजूरी मिल गई है। यह फंड ‘जिओब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड’ नाम से लॉन्च होगा। यह एक ओपन-एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम है, जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगी।
जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड पहले से मौजूद लगभग 40 फ्लेक्सी-कैप योजनाओं से मुकाबला करेगा, जहां फिलहाल पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड का दबदबा है। ये दोनों फंड फिलहाल मिलकर रोजाना ₹1.9 लाख करोड़ से ज्यादा का एयूएम मैनेज करते हैं। AMFI के 10 जुलाई 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, इन सभी 39 फंड्स का कुल दैनिक एयूएम (AUM) ₹4.8 लाख करोड़ से ज्यादा है। अकेले पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड का दैनिक एयूएम ₹1.1 लाख करोड़ से ज्यादा है।
Also Read: Mutual Funds: जून तिमाही में खुले 1.67 करोड़ नए SIP अकाउंट, Groww बना मार्केट लीडर
फंड का नाम- जिओब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड।
फंड टाइप- ओपन-एंडेड फ्लेक्सी कैप इक्विटी स्कीम।
सब्सक्रिप्शन- अभी सब्सक्रिप्शन के लिए तारीखें तय नहीं हुई है।
मिनिमम निवेश- 500 रुपये और उसके बाद किसी भी अमाउंट में निवेश।
मिनिमम SIP निवेश- 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में।
इन्वेस्टमेंट ऑप्शन- सिर्फ डायरेक्ट प्लान और ग्रोथ ऑप्शन के साथ।
एग्जिट लोड: कुछ नहीं
बेंचमार्क: Nifty 500 TRI
रिस्क लेवल: बहुत अधिक
फंड मैनेजर- तन्वी कचेरिया और सलिल चौधरी
Also Read: DSP MF ने उतारा देश का पहला पैसिव Flexicap Fund, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा
स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, इस स्कीम का निवेश उद्देश्य इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में विभिन्न मार्केट कैपिटलाइजेशन के तहत निवेश कर लॉन्ग टर्म में संपत्ति बनाना है। निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह स्कीम एक्टिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर चलेगी। शेयरों को चुनने और पोर्टफोलियो बनाने के लिए एक व्यवस्थित सिस्टम को अपनाया जाएगा।
जियो ब्लैकरॉक एएमसी का पहला एक्टिव फंड पोर्टफोलियो बनाने के लिए ब्लैकरॉक की अलादीन (Aladdin) तकनीक का भी इस्तेमाल करेगा।
फंड अपने निवेश का 65-100% हिस्सा लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में लगाएगा। इसके अलावा, 0-35% हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में और 0-10% हिस्सा रिट्स (REITs) और इनविट्स (InvITs) के यूनिट्स में निवेश किया जाएगा।
फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं और लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों से जुड़े इक्विटी और उससे जुड़ी इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना चाहते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम की कैटगरी में रखा गया है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)