म्युचुअल फंड

जियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया फ्लेक्सीकैप फंड, कम खर्च में एक्टिव इक्विटी में एंट्री

फंड हाउस अलग तरह के निवेश मॉडल और कम लागत के माध्यम से ऐक्टिव क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने की योजना बना रहा है।

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- September 23, 2025 | 10:34 PM IST

जियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने मंगलवार को जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सीकैप फंड की पेशकश के साथ ऐक्टिव इक्विटी क्षेत्र में उतरने की घोषणा की। फंड हाउस अलग तरह के निवेश मॉडल और कम लागत के माध्यम से ऐक्टिव क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने की योजना बना रहा है। यह योजना केवल प्रत्यक्ष निवेश माध्यमों से उपलब्ध होगी और इसका खर्च अनुपात 0.5 फीसदी होगा।

निवेश के मामले में यह योजना ब्लैकरॉक के वैश्विक सिस्टमैटिक ऐक्टिव इक्विटीज (एसएई) दृष्टिकोण को अपनाएगी, जिसमें निरंतर रिटर्न के लिए डेटा, प्रौद्योगिकी और अनुशासित जोखिम प्रबंधन का संयुक्त उपयोग शामिल है।

मूल्यांकन, लाभप्रदता और मोमेंटम जैसे पारंपरिक वित्तीय संकेतकों के अलावा एसएई में क्रेडिट कार्ड लेनदेन जैसे वैकल्पिक डेटासेट का भी ध्यान रखा जाता है।

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी ऋषि कोहली ने बताया कि यह रणनीति अस्थिरता को सीमित करते हुए समान, जोखिम-समायोजित अल्फा प्रदान करने के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना को हर हफ्ते दुबारा संतुलित किया जाएगा।

First Published : September 23, 2025 | 10:29 PM IST