facebookmetapixel
NPS New Rules: NPS में करते हैं निवेश? ये पांच जरूरी बदलाव, जो आपको जरूर जानना चाहिएतेल-गैस ड्रिलिंग में उपयोग होने वाले बेराइट का भंडार भारत में खत्म होने की कगार पर, ऊर्जा सुरक्षा पर खतरासोना 70% और चांदी 30%! क्या यही है निवेश का सही फॉर्मूला?एयरलाइन मार्केट में बड़ा उलटफेर! इंडिगो ने एयर इंडिया ग्रुप को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में छोड़ा पीछेअब EPF का पैसा ATM और UPI से सीधे इस महीने से निकाल सकेंगे! सरकार ने बता दिया पूरा प्लान8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे?31 दिसंबर तक बिलेटेड टैक्स रिटर्न फाइल का अंतिम मौका! लेट फीस, फाइन से लेकर ब्याज की पूरी जानकारी₹230 का लेवल टच करेगा हाल में लिस्टेड शेयर, इश्यू प्राइस से 60% ऊपर; ब्रोकरेज ने कहा – दांव लगाएंदिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच सरकार का फैसला: सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 50% वर्क फ्रॉम होम जरूरीकम रिस्क, रेगुलर कमाई! एक्सिस डायरेक्ट ने बताए 15 मिडकैप शेयर, जिनकी डिविडेंड यील्ड है सबसे ज्यादा

Mutual Fund: छोटे शहरों में रेग्युलर से ज्यादा डायरेक्ट प्लान में बंद हुए SIP खाते; जानें क्या है वजह

मई के आखिर में बी-30 इलाकों में डायरेक्ट प्लान के तहत 1.95 करोड़ खाते थे जो दिसंबर 2024 के आखिर के 2.41 करोड़ खातों के मुकाबले 19 फीसदी कम हैं।

Last Updated- June 23, 2025 | 9:46 PM IST
SIP

साल 2025 के पहले पांच महीने के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के आंकड़े विभिन्न इलाकों और निवेश के तरीके के आधार पर निवेशकों का अलग-अलग व्यवहार बताते हैं। म्युचुअल फंडों की शब्दावली में बी-30 यानी छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों को माना जाता है। इनमें डायरेक्ट प्लान के तहत एसआईपी खाते रेग्युलर प्लान के मुकाबले 2.6 गुना ज्यादा बंद हुए जबकि रेग्युलर प्लान के तहत खातों का आधार बड़ा है। म्युचुअल फंड दो तरह के निवेश तरीके मुहैया कराते हैं : डायरेक्ट प्लान जिनमें कमीशन नहीं लगता और इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों के जरिये खरीदा जा सकता है। दूसरे हैं रेग्युलर प्लान जिनमें कमीशन शामिल है और इन्हें बैंक या वितरक बेचते हैं।

मई के आखिर में बी-30 इलाकों में डायरेक्ट प्लान के तहत 1.95 करोड़ खाते थे जो दिसंबर 2024 के आखिर के 2.41 करोड़ खातों के मुकाबले 19 फीसदी कम हैं। इस अवधि में बी-30 में रेग्युलर प्लान के तहत खाते महज 6 फीसदी घटकर 3.03 करोड़ रहे। विशेषज्ञ इस असमानता का कारण बी-30 क्षेत्रों में डू इट योअरसेल्फ (डीआईवाई) और रेग्युलर प्लान के निवेशकों के बीच अलग-अलग मकसद बताते हैं।

जेडफंड्स के सीईओ और सह-संस्थापक मनीष कोठारी ने कहा, हमने देखा है कि खुद से करने वाले निवेशकों के लिए फंड की चयन प्रक्रिया रेग्युलर प्लान के निवेशकों से काफी अलग है। रेग्युलर प्लना एक वितरक या सलाहकार से मिलते हैं। खुद से करने वाले निवेशक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले फंडों को देखते हैं लेकिन उनकी इनमें से कुछ फंडों से जुड़ी अस्थिरता/जोखिम की सीमित समझ होती है। इनमें से बहुत से फंड विशिष्ट थीमेटिक या सेक्टर रणनीतियां वाले हैं, जिनके बहुत लंबे चक्र होते हैं।

उन्होंने कहा कि म्युचुअल फंड वितरक रेग्युलर प्लान के निवेशकों को 10 से 15 साल तक निवेशित बने रहने के लिए आवश्यक प्रतिबद्धता और अनुशासन विकसित करने में मदद करते हैं। हालांकि शीर्ष 30 शहरों (टी-30) में भी यही रुझान रहा है लेकिन अंतर इतना ज्यादा नहीं था। 5 महीने की अवधि में टी-30 डायरेक्ट खातों में 21 फीसदी की कमी आई जबकि टी-30 रेग्युलर प्लान खाते 9 फीसदी घटे।

कुल मिलाकर, टी-30 की तुलना में बी-30 में खाते बंद होने की दर तुलनात्मक रूप से कम रही। बी-30 एसआईपी खातों में 11 फीसदी की गिरावट आई जबकि टी-30 खातों में 13 फीसदी की कमी आई। बी-30 एसआईपी भी अपनी परिसंपत्ति हिस्सेदारी को 33.8 फीसदी से बढ़ाकर 34.2 फीसदी करने में कामयाब रहे और मई 2025 में एयूएम पहली बार 5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई।

यह मान लीजिए कि एसआईपी बंद होने का आंकड़ा केवल निवेशक व्यवहार का संकेत है क्योंकि बंद होने का एक बड़ा हिस्सा 2025 के पहले चार महीनों में एएमसी की तालमेल कवायद का भी नतीजा है।

First Published - June 23, 2025 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट