निवेश के मामले में कारोबारी चक्र से जुड़े म्यूचुअल फंड्स का चलन बढ़ता जा रहा है। पिछले साल इन फंड्स ने 32 से 56 प्रतिशत तक का शानदार रिटर्न दिया है।
एचएसबीसी, महिंद्रा मनुलाइफ और क्वॉन्ट की योजनाओं ने निवेशकों को 50 प्रतिशत से ज्यादा का फायदा पहुंचाया है।
कारोबारी चक्र फंड म्यूचुअल फंड का एक ऐसा प्रकार है, जो आर्थिक बदलावों के अलग-अलग दौर में उन शेयरों और सेक्टर्स में निवेश करता है जिनसे उस समय अच्छे मुनाफे की उम्मीद होती है। इंडस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, इन तीन फंडों ने निफ्टी 500 टीआरआई इंडेक्स से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसने इस अवधि में 35.11 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
आनंद राठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज ने कहा कि इस तेजी से पता चलता है कि निवेशक इन फंड्स में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। फिलहाल, बाजार में केवल 16 बिजनेस साइकिल से जुड़े फंड्स हैं, और इनमें से सिर्फ तीन ने तीन साल पूरे किए हैं।
इस श्रेणी के तहत प्रबंधित परिसंपत्तियां (एयूएम) सितंबर 2021 में 17,238 करोड़ रुपये थीं, जो अब बढ़कर 37,487 करोड़ रुपये हो गई हैं, यानी यह दोगुनी से ज्यादा हो गई हैं। ऐसे कोष आर्थिक हालात को समझकर उन क्षेत्रों के शेयर चुनते हैं, जो उस समय अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
ये कोष अर्थव्यवस्था के मंदी या सुधार जैसी स्थितियों के हिसाब से अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश करते हैं। जैसे, मंदी के दौरान उपयोगिता और फार्मास्यूटिकल्स जैसे रक्षात्मक क्षेत्रों का प्रदर्शन बेहतर होता है।
इसके विपरीत, वाहन, वित्त और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में शुरुआती सुधार के दौर में फायदा दिखने लगा है। अभी उपलब्ध 16 फंडों में से 10 म्यूचुअल फंड का एक साल से ज्यादा का रिकॉर्ड है, और एक को छोड़कर बाकी सभी ने पिछले 12 महीनों में निफ्टी 500 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया है। उद्योग के आंकड़ों के मुताबिक, इन 10 फंडों ने औसतन 42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।