Top-7 Mid Cap Funds: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने म्युचुअल फंड पर अपनी अक्टूबर 2025 की रिपोर्ट जारी की है। इस बार, ब्रोकरेज ने Top Pick में मिड कैप कैटेगरी से 7 फंड्स को चुना है। इन फंड्स ने निवेशकों को बीते पांच साल में 23 से 32 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। जिससे पांच साल में उनकी वेल्थ चार गुना बढ़ गई है। यानी कि अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इन फंड्स में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश (lump sum) किया हैं, तो आज उनके फंड की कुल वैल्यू 4 लाख रुपये से ज्यादा होती। AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में इनफ्लो हासिल करने के मामले में मिड कैप फंड्स दूसरे नंबर पर रहे। मिड कैप फंड्स में 5,330 करोड़ रुपये का निवेश आया।
शेयरखान ने मिड कैप कैटेगरी से टॉप पिक में इस बार इन स्कीम्स को शामिल किया है। जिनमें निवेशकों को हर साल 23-32 फीसदी तक तगड़ा रिटर्न मिला है।
Also Read: Mutual Funds में फंसे हैं ₹3,452 करोड़! कहीं आपका भी पैसा तो नहीं? ऐसे करें चेक और क्लेम
एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 32.12% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹4.01 लाख
मिनिमम निवेश: ₹500
मिनिमम SIP निवेश: ₹500
एक्सपेंस रेशियो: 1.54% AUM: ₹34,780 करोड़
एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 27.58% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹3.38 लाख
मिनिमम निवेश: ₹100
मिनिमम SIP निवेश: ₹100
एक्सपेंस रेशियो: 1.37%
AUM: ₹83,105 करोड़
Also Read: आ गया दिवाली बोनस! एकमुश्त निवेश करें, SIP में लगाएं पैसा या बनाएं इमरजेंसी फंड?
एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 27.9% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹3.42 लाख
मिनिमम निवेश: ₹100
मिनिमम SIP निवेश: ₹100
एक्सपेंस रेशियो: 1.67%
AUM: ₹11,297 करोड़
एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 22.68% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹2.78 लाख
मिनिमम निवेश: ₹5,000
मिनिमम SIP निवेश: ₹500
एक्सपेंस रेशियो: 1.71%
AUM: ₹11,749 करोड़
Also Read: RBI के फैसले के बाद क्या करें निवेशक? MF के जरिए बॉन्ड में लगाएं पैसा या बना लें दूरी
एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 25.17% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹3.07 लाख
मिनिमम निवेश: ₹100
मिनिमम SIP निवेश: ₹100
एक्सपेंस रेशियो: 1.74%
AUM: ₹12,501 करोड़
एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 23.06% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹2.82 लाख
मिनिमम निवेश: ₹5,000
मिनिमम SIP निवेश: ₹500
एक्सपेंस रेशियो: 1.76%
AUM: ₹12,251 करोड़
Also Read: कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यान
व्हाइटओक कैपिटल मिड कैप फंड को अभी बाजार में लॉन्च हुए पांच साल का समय नहींं हुआ है। हालांकि इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक निवेशकों को 23.82% का शानदार रिटर्न दिया है।
मिनिमम निवेश: ₹500
मिनिमम SIP निवेश: ₹100
एक्सपेंस रेशियो: 0.46%
AUM: ₹ 3,582 करोड़
नोट: स्कीम्स का रिटर्न 29 अगस्त 2025 तक की NAV के आधार पर।
वैश्विक अनिश्चितताओं, ट्रंप टैरिफ और भू-राजनीतिक तनाव के चलते शेयर बाजारों में बीते एक साल से उठापटक का सिलसिला जारी है। इसका असर इन फंड्स के एक साल के रिटर्न पर भी देखने को मिला है। इन फंड्स का बीते एक साल का रिटर्न -2.62% से 2.69% के बीच रहा है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इन फंड्स ने बेहतर रिटर्न दिया है। बीते तीन साल में इन फंड्स का रिटर्न 21% से 28% के बीच रहा है। वहीं, पिछले पांच साल में इन फंड्स ने 23 से 32% का शानदार रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की रिपोर्ट के आधार पर टॉप पिक की डीटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)