NFO Alert: बड़ौदा BNP परिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (AMC) ने आज एक न्यू फंड ऑफर लॉन्च किया है। इस फंड को ‘बड़ौदा BNP परिबा इनकम प्लस आर्बिट्राज एक्टिव फंड ऑफ फंड (FoF)’ नाम दिया गया है। यह NFO खासतौर से उन कन्जर्वेटिव निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है जो सुरक्षित निवेश के जरिए अपना पैसा बढ़ाना चाहते हैं और साथ ही रेगुलर इनकम भी करना चाहते हैं। इसका फंड लक्ष्य है कि निवेशकों को पारंपरिक डेट इंस्ट्रूमेंट्स और डेट फंड के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिले और वह भी टैक्स कटने के बाद।
यह न्यू फंड ऑफर 9 मई, 2025 को खुल गया है और 21 मई, 2025 को बंद होगा। इस योजना में 50 से 65% फंड बड़ौदा BNP परिबा म्यूचुअल फंड की डेट-ओरिएंटेड योजनाओं की यूनिट्स में निवेश किया जाएगा। वहीं बड़ौदा BNP परिबा म्यूचुअल फंड की आर्बिट्राज योजनाओं की यूनिट में 30 से 50% और मनी मार्केट विकल्पों में 0 से 5% तक निवेश किया जाएगा। इस तरह इसका लक्ष्य एक संतुलित और अलग-अलग तरह का पोर्टफोलियो बनाना है जो जोखिम को कम करने और मुनाफे की संभावना को बढ़ाने में मदद करे। यह योजना एक संतुलित और डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने का लक्ष्य रखती है, जो जोखिम को कम करते हुए बेहतर रिटर्न का अवसर प्रदान करती है।
बड़ौदा BNP परिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीआईओ – फिक्स्ड इनकम, प्रशांत पिंपले का कहना है कि जो निवेशक फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट या पारंपरिक डेट फंड से आगे देख रहे हैं, उनके लिए यह फंड टैक्स कटने के बाद बेहतर मुनाफा कमाने का मौका देता है। खासकर अगर निवेश 2 साल से ज्यादा समय के लिए हो।
उन्होंने कहा, “सिर्फ 12.5% के रियायती लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) के कारण, यह हाई टैक्स ब्रैकेट वाले लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प है।” कंपनी ने बताया कि इस फंड का प्रबंधन प्रशांत पिंपले और नीरज सक्सेना मिलकर करेंगे। दोनों को फिक्स्ड इनकम और हाइब्रिड फंड स्ट्रैटेजी को संभालने का 25 साल से ज्यादा और 21 साल से ज्यादा का अनुभव है।
कंपनी ने कहा, “यह योजना उन निवेशकों के लिए बहुत बेहतर विकल्प है, जो कम जोखिम वाले म्यूचुअल फंड, टैक्स बचाने वाले इनकम के विकल्प और फिक्स्ड इनकम के दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं।”
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)