म्युचुअल फंड

Bajaj Finserv NFO: इंडेक्स फंड में निवेश करें या नहीं? ₹500 से सब्सक्रिप्शन शुरू; जान लें इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी

इस स्कीम का लक्ष्य अपने बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल स्टॉक्स में निवेश के जरिए उसके समान रिटर्न हासिल करना है। हालांकि यह ट्रैकिंग एरर के अधीन है।

Published by
अंशु   
Last Updated- April 22, 2025 | 10:21 AM IST

Bajaj Finserv NFO: एसेंट मैनजनेंट कंपनी बजाज फिनसर्व का Bajaj Finserv Nifty Next 50 Index Fund आज यानी 22 अप्रैल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 6 मई 2025 तक इस म्युचुअल फंड की इस न्यू स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है जो Nifty Next 50 Total Return Index (TRI) को ट्रेक करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्कीम का लक्ष्य अपने बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल स्टॉक्स में निवेश के जरिए उसके समान रिटर्न हासिल करना है। हालांकि यह ट्रैकिंग एरर के अधीन है।

Bajaj Finserv NFO: ₹500 शुरू कर सकते हैं निवेश

बजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में ग्रोथ और IDCW (इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विदड्रॉअल) ऑप्शन उपलब्ध हैं और इसमें न तो एंट्री लोड है और न ही कोई एग्जिट लोड। यह फंड SIP (सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान), SWP (सिस्टमैटिक विदड्रॉअल प्लान) और STP (सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान) को सपोर्ट करता हैं, जिससे निवेशकों को अपनी निवेश स्ट्रैटेजी में लचीलापन मिलता है। इस न्यू फंड ऑफर के फंड मैनेजर ईलेश सावला हैं। इस फंड में मिनिमम ₹500 रुपये से SIP की जा सकती है।

Also read: धीरे-धीरे या लंप-सम? इस तिमाही इक्विटी में कैसे करें निवेश, Motilal Oswal ने बताई स्ट्रैटेजी

Bajaj Finserv NFO: क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी?

फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह NFO पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगी। यह फंड तेजी से बढ़ने वाली उन कंपनियों में निवेश करता है जो ऐतिहासिक रूप से Nifty 50 में शामिल होने से पहले एक मजबूत आधार साबित हुई हैं। यह फंड बेहतर सेक्टोरल बैलेंस और टॉप 100 कंपनियों में डाइवर्सिफाइड एक्सपोजर का लाभ प्रदान करता है। एक्टिव रूप से मैनेज फंड्स की तुलना में इस स्कीम में प्रबंधन शुल्क कम है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक किफायती विकल्प बनता है।

फंड का एसेट एलोकेशन

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, इस फंड का लगभग पूरा पैसा (95% से 100%) Nifty Next 50 Total Return Index (TRI) में शामिल शेयरों में लगाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर थोड़ा बहुत (0% से 5%) पैसा डेट और मनी मार्केट जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में भी लगाया जा सकता है।

Also read: सेक्टोरल आवंटन का असर: इक्विटी फंडों में लार्जकैप की बढ़त, मिडकैप और स्मॉलकैप फंडों का प्रदर्शन कमजोर

कम लागत में असरदार निवेश का विकल्प

बजाज फिनसर्व एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर गणेश मोहन ने कहा, “हमारे नए पैसिव फंड्स की लॉन्चिंग यह दर्शाती है कि हमारा विश्वास है कि हाई क्वालिटी वाले निवेश सॉल्यूशन सभी के लिए सुलभ, पारदर्शी और किफायती होने चाहिए। जैसे-जैसे ज्यादा लोग अपनी संपत्ति बढ़ाने के स्मार्ट तरीकों की तलाश कर रहे हैं, वैसे-वैसे कम लागत वाली पैसिव स्ट्रैटेजीज एक अनुशासित और प्रभावी रास्ता प्रदान करती हैं। इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करना हमारे लिए एक स्वाभाविक कदम है, जो निवेशकों को सरल और प्रभावी समाधान देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है—जो हमारी मूल सोच और विविध पेशकशों के अनुरूप है।”

Also Read: Tata Mutual Fund की 5 दमदार स्कीम्स, 5 साल में 3 से 4 गुना हुई वेल्थ; SIP पर मिला 26% तक सालाना रिटर्न

Bajaj Finserv NFO: किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह NFO उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं और Nifty Next 50 Total Return Index (TRI) में शामिल स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई जोखिम की श्रेणी में रखा गया है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : April 22, 2025 | 10:21 AM IST