Representative Image
एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को यात्रियों के लिए एक यात्रा सलाह (एडवाइजरी) जारी की है। कंपनी ने बताया कि रविवार सुबह दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे उड़ानों के संचालन पर असर पड़ सकता है।
इंडिगो के मुताबिक, सुबह के समय कम दृश्यता के कारण फ्लाइट्स में देरी हो सकती है या उनके समय में बदलाव किया जा सकता है। एयरलाइन ने कहा कि उसकी ऑपरेशन टीम पूरी रात अलर्ट रहेगी और मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखेगी, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो।
इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि कोहरे के कारण अचानक दृश्यता घट सकती है, जिससे उड़ानों की सुरक्षा और संचालन प्रभावित होता है। कंपनी ने साफ किया कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
एयरलाइन ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें समय-समय पर जानकारी दी जाएगी और उनकी यात्रा को सुचारू रखने की पूरी कोशिश की जाएगी। साथ ही यात्रियों से धैर्य और सहयोग बनाए रखने की अपील भी की गई है।
उत्तर भारत में सर्दियों के मौसम में सुबह के समय घना कोहरा आम बात है। इसका असर अक्सर हवाई, रेल और सड़क यातायात पर पड़ता है।
शनिवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 66 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि लो-विजिबिलिटी प्रक्रिया लागू है, हालांकि उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से जारी है।
एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट की ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।
इसके अलावा, खराब मौसम के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी चार उड़ानें रद्द की गईं। इनमें अमृतसर और दिल्ली से आने-जाने वाली तीन उड़ानें शामिल हैं।