म्युचुअल फंड

Tata Mutual Fund की 5 दमदार स्कीम्स, 5 साल में 3 से 4 गुना हुई वेल्थ; SIP पर मिला 26% तक सालाना रिटर्न

देश के सबसे पुराने म्युचअल फंड हाउसों में से एक टाटा म्युचुअल फंड के पास दमदार रिटर्न देने वाली एक से बढ़कर एक स्कीम्स हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- April 21, 2025 | 3:29 PM IST

Tata Mutual Fund 5 top performing schemes: देश के सबसे पुराने म्युचअल फंड हाउसों में से एक टाटा म्युचुअल फंड के पास दमदार रिटर्न देने वाली एक से बढ़कर एक स्कीम्स हैं। इस फंड हाउस की इक्विटी कैटेगरी में शामिल पांच स्कीम ऐसी हैं, जिसने एकमुश्त निवेश पर लॉन्‍ग टर्म में शानदार रिटर्न दिया है और 5 साल में निवेशकों का पैसा 3 से 4 गुना बढ़ा दिया है। इन स्कीम्स ने एसआईपी (SIP Return) करने वाले निवेशकों को भी 26% तक का सालाना रिटर्न दिया है। इन स्कीम में टाटा स्मॉलकैप फंड, टाटा इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड, टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड, टाटा इक्विटी पीई फंड और टाटा फोकस्ड इक्विटी फंड का नाम शामिल है।

1. Tata Small Cap Fund – Direct Plan

टाटा स्मॉलकैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है। इस स्कीम की शुरुआत 12 नवंबर 2018 को हुई थी। इस स्कीम ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 36.16% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत में इसमें 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर 4.68 लाख रुपये है। यानी इस स्कीम ने पिछले 5 साल में ही निवेशकों का पैसा 4 गुना बढ़ा दिया है। इस स्कीम में SIP करने वाले निवेशकों का पैसा हर साल 26.35% की दर से बढ़ा है।

फंड का एकमुश्त रिटर्न कैलकुलेशन

फंड का एकमुश्त निवेश: ₹1,00,000
समय: 5 साल
5 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 36.16%
5 साल में निवेश की वैल्‍यू : ₹4.68

फंड का SIP कैलकुलेशन

मंथली SIP: 1,000
5 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 26.35% सालाना
5 साल में कुल निवेश: ₹60,000
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : ₹1,14,936

इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक 24.53% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Smallcap 250 TRI है। इसका ऐक्सपेंस रेश्यों 0.30% है। 31 मार्च 2025 तक इस फंड का कुल AUM ₹9,203 करोड़ है।

Also read: Sectoral Funds में पहले दिखा हाई जोश, अब Infra और Energy से बड़ी निकासी, कोविड के बाद सबसे बड़ी गिरावट

2. Tata Infrastructure Fund – Direct Plan

टाटा इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड एक ओपन एंडेड सेक्टोरल फंड है जो BSE India Infrastructure TRI इंडेक्स को ट्रेक करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्कीम की शुरुआत 1 जनवरी 2013 को हुई थी। इस स्कीम ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 31.09% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर 3.87 लाख रुपये है। SIP करने वाले निवेशकों को इस स्कीम ने सालाना 23.83% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

फंड का एकमुश्त रिटर्न कैलकुलेशन

फंड का एकमुश्त निवेश: ₹1,00,000
समय: 5 साल
5 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 31.09%
5 साल में निवेश की वैल्‍यू : ₹3.87

फंड का SIP कैलकुलेशन

मंथली SIP: 1,000
5 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 23.83% सालाना
5 साल में कुल निवेश: ₹60,000
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : ₹1,08,205

इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक 15.28% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस फंड का बेंचमार्क BSE India Infrastructure TRI है। इसका ऐक्सपेंस रेश्यों 1.17% है। 31 मार्च 2025 तक इस फंड का कुल AUM ₹2,033 करोड़ है।

Also read: SIP में सेंध! बाजार में उठापटक से म्यूचुअल फंड्स के निवेशक घबराए, नए निवेश से ज्यादा बंद हो रहे हैं पुराने अकाउंट

3. Tata Midcap Growth Fund – Direct Plan

टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मिडकैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है। इस स्कीम की शुरुआत 1 जनवरी 2013 को हुई थी। इस मिडकैप फंड ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को 28.69% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर 3.53 लाख रुपये है। SIP करने वाले निवेशकों को इस स्कीम ने सालाना 21.53% का शानदार रिटर्न दिया है।

फंड का एकमुश्त रिटर्न कैलकुलेशन

फंड का एकमुश्त निवेश: ₹1,00,000
समय: 5 साल
5 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 28.69%
5 साल में निवेश की वैल्‍यू : ₹3.53

फंड का SIP कैलकुलेशन

मंथली SIP: 1,000
5 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 21.53% सालाना
5 साल में कुल निवेश: ₹60,000
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : ₹1,02,357

इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक 19.53% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Midcap 150 TRI है। इसका ऐक्सपेंस रेश्यों 0.68% है। 31 मार्च 2025 तक इस फंड का कुल AUM ₹4,333 करोड़ है।

Also read: Upcoming NFOs: अगले हफ्ते खुल रहे ये 3 नए फंड, ₹500 से निवेश शुरू; जानें स्कीम्स की डीटेल्स

4. Tata Equity PE Fund – Direct Plan

टाटा इक्विटी पीई फंड एक ओपन-एंडेड वैल्यू ओरिएंटेड फंड है जो NIFTY 500 TRI इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस फंड की शुरुआत 1 जनवरी 2013 को हुई थी। इस वैल्यू ओरिएंटेड फंड ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को 26.26% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर 3.21 लाख रुपये है। इस स्कीम में SIP करने वाले निवेशकों का पैसा हर साल 20.66% की दर से बढ़ा है।

फंड का एकमुश्त रिटर्न कैलकुलेशन

फंड का एकमुश्त निवेश: ₹1,00,000
समय: 5 साल
5 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 26.26%
5 साल में निवेश की वैल्‍यू : ₹3.21

फंड का SIP कैलकुलेशन

मंथली SIP: 1,000
5 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 20.66% सालाना
5 साल में कुल निवेश: ₹60,000
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : ₹1,00,225

इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक 17.47% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है। इसका ऐक्सपेंस रेश्यों 0.70% है। 31 मार्च 2025 तक इस फंड का कुल AUM ₹8,004 करोड़ है।

Also read: Equity में गिरावट, FD में कम ब्याज… अब कहां लगाएं पैसा? लॉन्ग टर्म में चाहिए बेहतर रिटर्न तो ऐसे तैयार करें स्मार्ट पोर्टफोलियो

5. Tata Focused Equity Fund – Direct Plan

टाटा फोकस्ड इक्विटी फंड एक ओपन एंडेड फ्लेक्सी कैप फंड है जो NIFTY 500 TRI इंडेक्स ट्रेक करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्कीम की शुरुआत 5 दिसंबर 2019 को हुई थी। इस स्कीम ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 25.13% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर 3.7 लाख रुपये है। SIP करने वाले निवेशकों को इस स्कीम ने सालाना 17.89% का रिटर्न दिया है।

फंड का एकमुश्त रिटर्न कैलकुलेशन

फंड का एकमुश्त निवेश: ₹1,00,000
समय: 5 साल
5 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 25.13%
5 साल में निवेश की वैल्‍यू : ₹3.7

फंड का SIP कैलकुलेशन

मंथली SIP: 1,000
5 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 17.89% सालाना
5 साल में कुल निवेश: ₹60,000
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : ₹93,705

Also Read: Bajaj Finserv AMC के 2 नए NFO लॉन्च को तैयार, ₹500 से निवेश शुरू, पैसा लगाने से पहले चेक करें डिटेल

इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक 17.60% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है। इसका ऐक्सपेंस रेश्यों 0.65% है। 31 मार्च 2025 तक इस फंड का कुल AUM ₹1,709 करोड़ है।

नोट- आंकड़े 17 अप्रैल 2025 की NAV पर आधारित है।

(डिस्क्लेमर: यहां टाटा म्युचुअल फंड के टॉप परफॉर्मेंस देने वाले फंड की डिटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श जरूर लें।)

First Published : April 21, 2025 | 11:09 AM IST