NFO Alert: म्युचुअल फंड की नई स्कीम्स में निवेश के अवसर तलाश रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। एसेंट मैनजनेंट कंपनी बजाज फिनसर्व ने दो नए इंडेक्स फंड लॉन्च करने की घोषणा की है। पहली स्कीम का नाम Bajaj Finserv Nifty Next 50 Index Fund है। और दूसरी स्कीम का नाम Bajaj Finserv Nifty 50 Index Fund है। पहला NFO 22 अप्रैल 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 6 मई 2025 को बंद होगा। वहीं, दूसरा न्यू फंड ऑफर 25 अप्रैल 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 9 मई 2025 तक इस न्यू स्कीम में पैसा लगा सकते हैं।
बजाज फिनसर्व निफ्टी 50 इंडेक्स फंड एक ओपन इंडेक्स फंड है जो Nifty 50 Total Return Index (TRI) को ट्रैक करने के लिए डिजाइन की गई है। बजाज फिनसर्व के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद ₹500 के मल्टीपल में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं। ठीक इसी तरह से, बजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड में भी निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं।
दोनों स्कीमें ग्रोथ और IDCW (इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विदड्रॉअल) ऑप्शन में उपलब्ध हैं और इनमें न तो एंट्री लोड है और न ही कोई एग्जिट लोड। ये फंड SIP (सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान), SWP (सिस्टमैटिक विदड्रॉअल प्लान) और STP (सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान) को सपोर्ट करते हैं, जिससे निवेशकों को अपनी निवेश स्ट्रैटेजी में लचीलापन मिलता है। दोनों स्कीमों का प्रबंधन बजाज फिनसर्व एएमसी के फंड मैनेजर ईलेश सावला द्वारा किया जाएगा।
फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह दोनों NFO पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगी जो लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लक्ष्य से जुड़ी हुई है। ये भारत की सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ती कंपनियों में व्यापक बाजार हिस्सेदारी प्राप्त करने का एक किफायती तरीका पेश करते हैं।
एक्टिव रूप से मैनेज फंड्स की तुलना में इन स्कीमों में प्रबंधन शुल्क कम है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक किफायती विकल्प बनता है। लॉन्ग टर्म फोकस के साथ डिजाइन की गई ये स्कीमें उन निवेशकों के लिए आदर्श हैं जो स्थिर इक्विटी ग्रोथ चाहते हैं और बार-बार पोर्टफोलियो में बदलाव नहीं करना चाहते।
बजाज फिनसर्व एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर गणेश मोहन ने कहा, “हमारे नए पैसिव फंड्स की लॉन्चिंग यह दर्शाती है कि हमारा विश्वास है कि हाई क्वालिटी वाले निवेश सॉल्यूशन सभी के लिए सुलभ, पारदर्शी और किफायती होने चाहिए। जैसे-जैसे ज्यादा लोग अपनी संपत्ति बढ़ाने के स्मार्ट तरीकों की तलाश कर रहे हैं, वैसे-वैसे कम लागत वाली पैसिव स्ट्रैटेजीज एक अनुशासित और प्रभावी रास्ता प्रदान करती हैं। इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करना हमारे लिए एक स्वाभाविक कदम है, जो निवेशकों को सरल और प्रभावी समाधान देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है—जो हमारी मूल सोच और विविध पेशकशों के अनुरूप है।”
फंड हाउस के मुताबिक, यह दोनों NFO उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं और Nifty 50 Total Return Index (TRI) और Nifty Next 50 Total Return Index (TRI) में शामिल स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं। रिस्कोमीटर पर इन दोनों स्कीम को हाई जोखिम की श्रेणी में रखा गया है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)