facebookmetapixel
52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमी

छोटे शहरों में म्युचुअल फंडों का एयूएम 10 लाख करोड़ रुपये के पार

बी-30 की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां फरवरी 2024 में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया और अब यह 11 लाख करोड़ रुपये के करीब है।

Last Updated- May 19, 2024 | 9:59 PM IST
Equirus Wealth's AUM crosses Rs 10,000 crore इक्विरस वेल्थ का AUM 10,000 करोड़ रुपये के पार

अग्रणी 30 शहरों के बाद वाले छोटे शहरों (बी-30) से जुड़ी म्युचुअल फंडों की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (AUM) में पिछले साल 43 फीसदी का इजाफा हुआ और इस तरह से उसने अग्रणी 30 शहरों (टी-30) को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया।

बी-30 की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां फरवरी 2024 में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया और अब यह 11 लाख करोड़ रुपये के करीब है। टी-30 का एयूएम पिछले साल 37 फीसदी की बढ़त के साथ 46.67 लाख करोड़ रुपये रहा। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स (AMFI) इन इंडिया के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

म्युचुअल फंड के अधिकारियों ने कहा कि बी-30 के एयूएम में उच्च बढ़त अनुमान के मुताबिक है क्योंकि यहां टी-30 के मुकाबले आधार कम और ज्यादा इक्विटी हिस्सेदारी है।

बी-30 से एमएफ निवेश मोटे तौर पर खुदरा निवेशकों से हासिल हुआ है, वहीं टी-30 के एयूएम में संस्थागत हिस्सेदारी काफी ज्यादा है। खुदरा निवेश ज्यादातर इक्विटी फंडों में जाता है, वहीं संस्थान अपनी रकम डेट फंडों में लगाते हैं।

30 अप्रैल तक टी-30 में संस्थागत एयूएम 20.4 लाख करोड़ रुपये था जबकि बी-30 में 1.7 लाख करोड़ रुपये। टी-30 लके एयूएम में यह हिस्सेदारी 44 फीसदी बैठती है जबकि बी-30 के एयूएम में 16 फीसदी। इक्विटी बाजार के अहम सूचकांक अप्रैल 2024 में समाप्त वर्ष में 25 फीसदी चढ़े हैं।

वितरकों के मुताबिक, एयूएम में बढ़ोतरी मजबूत निवेश और मार्क टु मार्केट लाभ के दम पर हुई है। ऐक्टिव इक्विटी ने वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध रूप से 1.8 लाख करोड़ रुपये हासिल किए क्योंकि इक्विटी बाजार की तेजी ने नए निवेशकों को जोड़ा और देश भर से निवेश आया।

बी-30 से मजबूत निवेश हासिल हुआ जबकि नियामक ने बी-30 के वितरकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन के भुगतान को वित्त वर्ष 2024 की शुरुआत से निलंबित कर दिया।

First Published - May 19, 2024 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट