facebookmetapixel
विमान हादसे में राकांपा प्रमुख अजित पवार की मौत, चार अन्य लोगों की भी गई जानराष्ट्रपति मुर्मू का बजट सत्र अभिभाषण: देश की आर्थिक बुनियाद मजबूत, ईयू-एफटीए से रोजगार और विकास को मिलेगी नई रफ्तारमारुति को दमदार बिक्री से मिली रफ्तार, Q3 में मुनाफा 4.1% बढ़ा, नए लेबर कोड का दिखा असरखपत के रुझान स्थिर, मार्जिन में सुधार के आसार; FMCG में ठोस वृद्धि की आस: मैरिकोIndia-EU FTA में बाजार पहुंच की बाधाओं से निपटने के लिए बनेगा स्पेशन ‘रैपिड रिस्पॉन्स मैकेनिज्म’India EU FTA में वाहन आयात पर सख्ती, टैरिफ कोटा का लाभ सिर्फ चुनिंदा यूरोपीय कंपनियों कोCBAM नियमों से संकट में छोटे स्टील निर्यातक, यूरोपीय बंदरगाहों पर माल जब्त; ऑर्डर रद्दIndia-EU FTA के उत्साह से लगातार दूसरे दिन चढ़े बाजार, सेंसेक्स 487 अंक उछलाEU से भारत सिर्फ 50,000 टन सेब का आयात करेगा, किसानों की आय बनी रहेगी सुरक्षितIndia-EU FTA से फुटवियर-लेदर सेक्टर को बूस्ट, भारतीय फुटवियर उद्योग के जमेंगे पांव

छोटे शहरों में म्युचुअल फंडों का एयूएम 10 लाख करोड़ रुपये के पार

बी-30 की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां फरवरी 2024 में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया और अब यह 11 लाख करोड़ रुपये के करीब है।

Last Updated- May 19, 2024 | 9:59 PM IST
Equirus Wealth's AUM crosses Rs 10,000 crore इक्विरस वेल्थ का AUM 10,000 करोड़ रुपये के पार

अग्रणी 30 शहरों के बाद वाले छोटे शहरों (बी-30) से जुड़ी म्युचुअल फंडों की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (AUM) में पिछले साल 43 फीसदी का इजाफा हुआ और इस तरह से उसने अग्रणी 30 शहरों (टी-30) को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया।

बी-30 की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां फरवरी 2024 में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया और अब यह 11 लाख करोड़ रुपये के करीब है। टी-30 का एयूएम पिछले साल 37 फीसदी की बढ़त के साथ 46.67 लाख करोड़ रुपये रहा। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स (AMFI) इन इंडिया के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

म्युचुअल फंड के अधिकारियों ने कहा कि बी-30 के एयूएम में उच्च बढ़त अनुमान के मुताबिक है क्योंकि यहां टी-30 के मुकाबले आधार कम और ज्यादा इक्विटी हिस्सेदारी है।

बी-30 से एमएफ निवेश मोटे तौर पर खुदरा निवेशकों से हासिल हुआ है, वहीं टी-30 के एयूएम में संस्थागत हिस्सेदारी काफी ज्यादा है। खुदरा निवेश ज्यादातर इक्विटी फंडों में जाता है, वहीं संस्थान अपनी रकम डेट फंडों में लगाते हैं।

30 अप्रैल तक टी-30 में संस्थागत एयूएम 20.4 लाख करोड़ रुपये था जबकि बी-30 में 1.7 लाख करोड़ रुपये। टी-30 लके एयूएम में यह हिस्सेदारी 44 फीसदी बैठती है जबकि बी-30 के एयूएम में 16 फीसदी। इक्विटी बाजार के अहम सूचकांक अप्रैल 2024 में समाप्त वर्ष में 25 फीसदी चढ़े हैं।

वितरकों के मुताबिक, एयूएम में बढ़ोतरी मजबूत निवेश और मार्क टु मार्केट लाभ के दम पर हुई है। ऐक्टिव इक्विटी ने वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध रूप से 1.8 लाख करोड़ रुपये हासिल किए क्योंकि इक्विटी बाजार की तेजी ने नए निवेशकों को जोड़ा और देश भर से निवेश आया।

बी-30 से मजबूत निवेश हासिल हुआ जबकि नियामक ने बी-30 के वितरकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन के भुगतान को वित्त वर्ष 2024 की शुरुआत से निलंबित कर दिया।

First Published - May 19, 2024 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट