facebookmetapixel
Srikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 2 घायलCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमी

छोटे शहरों में म्युचुअल फंडों का एयूएम 10 लाख करोड़ रुपये के पार

बी-30 की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां फरवरी 2024 में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया और अब यह 11 लाख करोड़ रुपये के करीब है।

Last Updated- May 19, 2024 | 9:59 PM IST
Equirus Wealth's AUM crosses Rs 10,000 crore इक्विरस वेल्थ का AUM 10,000 करोड़ रुपये के पार

अग्रणी 30 शहरों के बाद वाले छोटे शहरों (बी-30) से जुड़ी म्युचुअल फंडों की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (AUM) में पिछले साल 43 फीसदी का इजाफा हुआ और इस तरह से उसने अग्रणी 30 शहरों (टी-30) को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया।

बी-30 की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां फरवरी 2024 में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया और अब यह 11 लाख करोड़ रुपये के करीब है। टी-30 का एयूएम पिछले साल 37 फीसदी की बढ़त के साथ 46.67 लाख करोड़ रुपये रहा। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स (AMFI) इन इंडिया के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

म्युचुअल फंड के अधिकारियों ने कहा कि बी-30 के एयूएम में उच्च बढ़त अनुमान के मुताबिक है क्योंकि यहां टी-30 के मुकाबले आधार कम और ज्यादा इक्विटी हिस्सेदारी है।

बी-30 से एमएफ निवेश मोटे तौर पर खुदरा निवेशकों से हासिल हुआ है, वहीं टी-30 के एयूएम में संस्थागत हिस्सेदारी काफी ज्यादा है। खुदरा निवेश ज्यादातर इक्विटी फंडों में जाता है, वहीं संस्थान अपनी रकम डेट फंडों में लगाते हैं।

30 अप्रैल तक टी-30 में संस्थागत एयूएम 20.4 लाख करोड़ रुपये था जबकि बी-30 में 1.7 लाख करोड़ रुपये। टी-30 लके एयूएम में यह हिस्सेदारी 44 फीसदी बैठती है जबकि बी-30 के एयूएम में 16 फीसदी। इक्विटी बाजार के अहम सूचकांक अप्रैल 2024 में समाप्त वर्ष में 25 फीसदी चढ़े हैं।

वितरकों के मुताबिक, एयूएम में बढ़ोतरी मजबूत निवेश और मार्क टु मार्केट लाभ के दम पर हुई है। ऐक्टिव इक्विटी ने वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध रूप से 1.8 लाख करोड़ रुपये हासिल किए क्योंकि इक्विटी बाजार की तेजी ने नए निवेशकों को जोड़ा और देश भर से निवेश आया।

बी-30 से मजबूत निवेश हासिल हुआ जबकि नियामक ने बी-30 के वितरकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन के भुगतान को वित्त वर्ष 2024 की शुरुआत से निलंबित कर दिया।

First Published - May 19, 2024 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट