म्युचुअल फंड

Abakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसा

अबेकस फ्लेक्सी कैप फंड को देश भर के निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। NFO के दौरान 36,688 रिटेल निवेशकों और 1,060 संस्थागत निवेशकों ने निवेश किया

Published by
अंशु   
Last Updated- December 31, 2025 | 6:38 PM IST

अबेकस म्युचुअल फंड ने अपनी पहली स्कीम, अबेकस फ्लेक्सी कैप फंड (Abakkus Flexi Cap Fund) के न्यू फंड ऑफर (NFO) से 2,468 करोड़ जुटाए। यह NFO 8 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। फंड को देश भर के निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन लगभग 5,518 पिन कोड और 2,000 शहरों से आए। NFO के दौरान 36,688 रिटेल निवेशकों और 1,060 संस्थागत निवेशकों ने इस फंड में निवेश किया। निवेश को आसान और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए अबेकस म्युचुअल फंड ने 4,700 डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ काम किया।

पोर्टफोलियो का पूरा फोकस फ्लेक्सी कैप कैटेगरी पर

अबेकस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ वैभव चुघ ने कहा, “उनके पहली फंड को मिला अच्छा रिस्पॉन्स अबेकस ग्रुप की मजबूत ब्रांड पहचान और उनकी सेल्स टीम व डिस्ट्रीब्यूटर्स की भरोसेमंद सलाह को दिखाता है। फंड का पोर्टफोलियो पूरी तरह फ्लेक्सी कैप कैटेगरी के अनुसार बनाया गया है, जिसमें लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में संतुलित निवेश किया गया है और मजबूत भरोसे वाले शेयरों पर ध्यान दिया गया है।”

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी आने वाले वर्षों में और भी फंड लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Also Read: Year Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़

30 दिसंबर से फिर से निवेश के लिए खुला फंड

अबेकस एएमसी के इन्वेस्टमेंट और रिसर्च हेड संजय दोशी इस फंड को मैनेज कर रहे हैं। अबेकस फ्लेक्सी कैप फंड 30 दिसंबर 2025 से दोबारा निवेश के लिए खोल दिया गया है। यह फंड रेगुलर और डायरेक्ट, दोनों प्लान में उपलब्ध है।

दोशी ने कहा कि यह फ्लेक्सी कैप फंड बाजार की स्थिति के अनुसार निवेश करेगा और बड़े, मझोले व छोटे शेयरों में संतुलित निवेश रखेगा। फंड मजबूत भरोसे वाले शेयरों पर ध्यान देगा और लंबी अवधि में संपत्ति बनाने के लिए मजबूत रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क के साथ काम करेगा।

फंड कहां करेगा निवेश?

अबेकस फ्लेक्सी कैप फंड का मकसद लॉन्ग टर्म में निवेशकों की दौलत में इजाफा करना है। इसके लिए यह विभिन्न मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में निवेश करेगा।

यह फंड अपने कुल एसेट (Assets) का:

  • 65% या उससे ज्यादा इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा।
  • 35% तक डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा
  • 10% तक रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) में निवेश कर सकेगा।

इस स्कीम का प्रदर्शन BSE 500 Index (TRI) के मुकाबले आंका जाएगा।

Also Read: Midcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?

MEETS फ्रेमवर्क पर चलेगा फंड

फंड हाउस ने बताया कि अबेकस म्युचुअल फंड की सभी स्कीमें इन-हाउस इन्वेस्टमेंट फ्रेमवर्क ‘MEETS’ पर चलेगी, जिसके आधार पर लॉन्ग टर्म में दौलत में इजाफा करने वाले प्रमुख कारकों का मूल्यांकन किया जाएगा।

M- मैनेजमेंट की क्वालिटी और उसका ट्रैक रिकॉर्ड।

E- कंपनी की कमाई की क्वालिटी और लाभ को कई गुना बढ़ाने की क्षमता।

E- वे घटनाएं/रुझान जो ऑपरेशन को प्रभावित या बाधित कर सकते हैं।

T- उचित कीमत पर सही समय पर निवेश

S- संरचनात्मक पहलू में दो बातें अहम हैं। पहली — बाजार में अवसर कितना बड़ा है और दूसरा कंपनी की प्रतिस्पर्धा के मुकाबले स्थिति कैसी है।

बाकी फ्लेक्सी कैप फंड्स से कैसे अलग है?

संजय दोशी ने कहा, “हमारा फ्लेक्सी कैप फंड अबेकस के MEETS फ्रेमवर्क पर आधारित है, जो मैनेजमेंट की क्वालिटी, कमाई की मजबूती, संरचनात्मक अवसर और सही समय पर निवेश को लेकर चलता है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह फंड इसलिए अलग है क्योंकि इसे बहुत सोच-समझकर तैयार किया गया है और इसमें बाजार की भविष्यवाणी करने के बजाय रिस्क मैनेजमेंट पर साफ तौर पर फोकस किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात, हम मोमेंटम पर आधारित आइडियाज, पोर्टफोलियो में अनावश्यक बदलाव और अधिक कर्ज (लीवरेज) वाली कंपनियों में निवेश से बचते हैं।

First Published : December 31, 2025 | 6:33 PM IST