गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी-एमएफआई) मुथूट माइक्रोफिन का IPO 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर 2023 को बंद होगा। इस IPO के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य के साथ 277 रुपये से 291 रुपये के बीच कीमत दायरा तय किया गया है। मुथूट फिनकॉर्प की केरल स्थित सहायक इकाई ने इस IPO से 960 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।
इस IPO से कंपनी का पूंजी आधार मजबूत होने की संभावना है। इस IPO में 760 करोड़ रुपये नए शेयरों की बिक्री और 200 करोड़ रुपये बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
ओएफएस में थॉमस जॉन मुथूट द्वारा 16.36 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर, थॉमस मुथूट से 16.38 करोड़ रुपये, प्रीति जॉन मुथूट से 33.74 करोड़ रुपये, रेमी थॉमस से 33.39 करोड़ रुपये और नीना जॉर्ज से 33.77 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसके अलावा, ग्रेटर पैसीफिक कैपिटल डब्ल्यूआईवी भी इस व्यवसाय में 50 करोड़ रुपये की बिक्री करेगी।
IPO के बाद कंपनी में इस परिवार की हिस्सेदारी 59 प्रतिशत से घटकर 50.5 प्रतिशत रह जाएगी। वहीं प्रवर्तकों का हिस्सा 10 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत रह जाएगा। IPO से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी की आगामी पूंजी जरूरतें पूरी करने में किया जाएगा।
कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 205.26 करोड़ रुपये हो गया था, जो एक साल पहले की समान अवधि में 12.47 करोड़ रुपये था। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, ऐक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनैंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस IPO के लिए लीड मैनेजर हैं। वहीं केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है।