facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने अक्टूबर 2025 के लिए चुने ये 5 तगड़े स्टॉक्स, निवेशकों के पास बढ़िया मौकाइन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामले

मुथूट माइक्रोफिन का IPO 18 दिसंबर को खुलेगा, 960 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ: 277-291 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड

Last Updated- December 13, 2023 | 10:34 PM IST
IPO

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी-एमएफआई) मुथूट माइक्रोफिन का IPO 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर 2023 को बंद होगा। इस IPO के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य के साथ 277 रुपये से 291 रुपये के बीच कीमत दायरा तय किया गया है। मुथूट फिनकॉर्प की केरल स्थित सहायक इकाई ने इस IPO से 960 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

इस IPO से कंपनी का पूंजी आधार मजबूत होने की संभावना है। इस IPO में 760 करोड़ रुपये नए शेयरों की बिक्री और 200 करोड़ रुपये बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

ओएफएस में थॉमस जॉन मुथूट द्वारा 16.36 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर, थॉमस मुथूट से 16.38 करोड़ रुपये, प्रीति जॉन मुथूट से 33.74 करोड़ रुपये, रेमी थॉमस से 33.39 करोड़ रुपये और नीना जॉर्ज से 33.77 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसके अलावा, ग्रेटर पैसीफिक कैपिटल डब्ल्यूआईवी भी इस व्यवसाय में 50 करोड़ रुपये की बिक्री करेगी।

IPO के बाद कंपनी में इस परिवार की हिस्सेदारी 59 प्रतिशत से घटकर 50.5 प्रतिशत रह जाएगी। वहीं प्रवर्तकों का हिस्सा 10 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत रह जाएगा। IPO से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी की आगामी पूंजी जरूरतें पूरी करने में किया जाएगा।

कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 205.26 करोड़ रुपये हो गया था, जो एक साल पहले की समान अवधि में 12.47 करोड़ रुपये था। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, ऐक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनैंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस IPO के लिए लीड मैनेजर हैं। वहीं केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है।

First Published - December 13, 2023 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट