facebookmetapixel
विदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटाIPO की तैयारी कर रहा इक्विरस ग्रुप, भारतीय बाजारों का लॉन्गटर्म आउटलुक मजबूत : अजय गर्गसबसे मजबूत स्तर पर चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात, अक्टूबर में बाजार की बढ़त हुई व्यापकमजबूत बिजनेस दे रहा ITC की रेटिंग में सुधार के संकेत, सिगरेट और एफएमसीजी ने थामा मुनाफे का मोर्चानए कदम से निफ्टी बैंक इंडेक्स में बड़े बदलाव के आसार, ₹12,900 करोड़ के शेयरों की खरीद-फरोख्त की उम्मीदMaruti Suzuki और Hyundai की रफ्तार बरकरार, तिमाही प्रदर्शन ब्रोकरों की उम्मीद से बेहतरEditorial: भारत-अमेरिका समझौता जरूरीबिहार चुनाव 2025: पिछले प्रदर्शन की बानगी देता 1 करोड़ नौकरियों का वादाहार्ड पावर की नई करेंसी: ट्रंप ने कैसे अमेरिकी आयातों को एसेट में बदला

MSP वृद्धि से खुदरा मुद्रास्फीति पर होगा असर

Last Updated- June 08, 2023 | 11:09 PM IST
RBI governor Shaktikanta Das

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर श​क्तिकांत दास और डिप्टी गवर्नर ने नीतिगत बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की है। पेश हैं उनके साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश:

पिछली बार आपने कहा था कि आगामी कदम बदलते हालात पर आधारित होंगे। आपके आकलन के हिसाब से पिछली बार से हालात में सुधार आया है। क्या हमें यह मान लेना चाहिए कि हम पिछली बार के मुकाबले अपने रुख में बदलाव के करीब हैं?

दास: मैंने अपने बयान में यह कहा, और यह एमपीसी का नजरिया भी है कि हमारा लक्ष्य 4 प्रतिशत मुद्रास्फीति का है। हमारे प्रयास इस लक्ष्य की दिशा में बढ़ने की राह के अनुरूप होंगे और हम लक्ष्य तक पहुंचेंगे। यह बदलते हालात पर निर्भर होगा। हम बदलते परिवेश पर नजर बनाए रखेंगे और अपने प्रयासों में उसी के हिसाब से बदलाव लाएंगे। मौजूदा हालात में इससे ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं है। करीब एक साल पहले, हमने कहा था कि ज्यादा अनि​श्चितता (जो सब जगह थी), और खासकर सख्ती के दौर से गुजरने के बीच किसी आगामी अनुमान के बारे में बात करना सही नहीं है, क्योंकि इससे ऐसी उम्मीदें पैदा हो सकती हैं जो शायद हमारी सोच से अलग हों।

वैरिएबल रेट रिवर्स रीपो (वीआरआरआर) नीलामियों के लिए आपका लक्ष्य 4.5 लाख करोड़ रुपये था। ऐसी क्या वजह थी कि बैंकों ने इस संबंध में सतर्कता बरती है?

दास: बैंकों ने सतर्कता बरती है। मेरा मानना है कि अभी भी कुछ तरलता बनी हुई है। जब हम कहते हैं कि बैंक सतर्क हैं, तो हमें यह याद रखना चाहिए कि कल तक वीआरआरआर नीलामियों से करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए।

माइकल पात्र: बैंकों में सतर्कता का कारण यह है कि अग्रिम कर निकासी नजदीक है, जो अगले सप्ताह होगी। वे इस मकसद के लिए पूंजी बनाए हुए हैं। हमने अपने प्रयास बरकरार रखे हैं। वास्तविकता यह है कि हमने नीलामियों पर जोर दिया है जिससे हमारे उद्देश्य का संकेत मिलता है। इसके अलावा अतिरिक्त नकदी वापस लेना एक महत्वपूर्ण कदम था, जिससे कि जमा दर-उधारी दर ब्याज दर वृद्धि के नजरिये के अनुरूप बनी रही। यही वजह है कि हमने अब तक 1.5 लाख करोड़ रुपये की​ निकासी दर्ज की है।

मुद्रास्फीति पर एमएसपी वृद्धि का क्या प्रभाव पड़ेगा और क्या इसका असर आपके संशो​धित अनुमान में दिख चुका है?

पात्र: हमें एमएसपी की जानकारी बुधवार को मिली है। हमें पता चला है कि सभी फसलों क लिए औसत वृद्धि करीब 7.5-8 प्रतिशत है। हमारे अनुमानों से अलग, इससे मुद्रास्फीति पर 10-12 आधार अंक तक का प्रभाव पड़ेगा।

माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व दर वृद्धि का सिलसिला बरकरार रख सकता है?

दास: हमारे मौद्रिक नीतिगत कदम मुख्य तौर पर घरेलू हालात पर निर्भर हैं। हम अपने कार्यों का निर्धारण करने के लिए अन्य केंद्रीय बैंकों पर निर्भर नहीं करते हैं। हां, हम यह जरूर देखते हैं कि अन्य केंद्रीय बैंक क्या कर रहे हैं, क्योंकि इसका वै​श्विक वित्तीय ​स्थिति (मुद्रा बाजार और अन्य क्षेत्र समेत) पर प्रभाव पड़ेगा।

बैंकों के लिए संभावित ऋण नुकसान ढांचे पर कब तक अमल होने का अनुमान है?

एम राजेश्वर राव: हमें इस बारे में सभी हितधारकों से प्रतिक्रियाएं मिली हैं। प्रतिक्रियाओं का आकलन किया जा रहा है।

दास: हम उन्हें ईसीएल मानकों पर अमल के लिए पर्याप्त समय देंगे। हम इस तथ्य से अवगत हैं कि बैंकों को इसके क्रियान्वयन में कुछ वक्त लगेगा। अतिरिक्त पूंजी जरूरत के संबंध में हमने इसका आकलन किया है। हमारे आकलन के अनुसार, इसका अच्छी तरह से प्रबंधन किया जा रहा है।

First Published - June 8, 2023 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट