facebookmetapixel
2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदें

मोतीलाल ओसवाल अगले छह माह में 800 करोड़ जुटाएगा

Last Updated- December 07, 2022 | 4:02 AM IST

अग्रणी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस (एमओएफ-एसएल) ने अपनी विस्तार योजनाओं और पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।


फर्म के प्रबंध निदेशक मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि यह धन अगले छह माह में डेट प्लेसमेंट और बैंक गारंटी के जरिए जुटाई जाएगा। हाल ही में शेयर मार्केट में आई गिरावट ने स्टॉक ब्रोकर्स फर्मों की तरलता को सोख लिया है और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल आर्म्स के पास भी नकदी का टोटा हो गया है।  इसका कारण कारोबार घट जाना है जो  साल की शुरुआत के सर्वोच्च स्तर से 60 प्रतिशत तक घट गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ अन्य ब्रोकरेज हाउस भी यह कदम उठा सकते हैं। क्योंकि शेयर बाजार में गिरावट के कारण कारोबार पर असर पड़ा है और अब उन्हें काम-काज फैलाने के लिए और पैसा चाहिए। मोतीलाल ओसवाल ने  सिर्फ नौ महीने पहले आईपीओ के जरिए 267 करोड़ रुपये जुटाए थे। 31 मार्च 2008 तक कंपनी ने इसमें से 192 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग किया था। शेष राशि म्युच्युअल फंड में लगी है।

ओसवाल के अनुसार  प्रस्तावित धन उगाही मोतीलाल ओसवाल की बैंक गारंटी के माध्यम से जुटाई जाएगी। यह धन मार्जिन की आवश्यकताओं को पूरा करने में लगेगा। शेयर बाजार जोखिम प्रबंधन के उपायों के तहत ब्रोकर्स से मार्जिन और ट्रेडिंग लिमिट की एक निश्चित राशि जमा कराने को कहता है। जैसी और जितनी राशि जमा कराई जाती है, उसी हिसाब से लिमिट मिलती है।

वर्तमान में मोतीलाल ओसवाल की डेबिट कैपिटल उसकी इक्विटी केपिटल की 50 प्रतिशत है। कंपनी इसे 1:1 के अनुपात पर लाना चाहती है। रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार वित्तीय कंपनियां अपनी इक्विटी केपिटल की तुलना में 10 गुना अधिक कर्ज ले सकती हैं।

मोतीलाल ओसवाल ने  शॉर्ट टर्म डेबिट कार्यक्रम के तहत 200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर दिया गया। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कंपनी को पी1प्लस की रैटिंग दी थी। यह इसका संकेत है कि कंपनी के फंडामेंटल काफी मजबूत हैं। इस ऊंची रैंकिंग की वजह कंपनी का संयुक्त कारोबार,बाजार की स्थिति और फाइनेंशियल रिस्क प्रोफाइल है।

First Published - June 6, 2008 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट