मॉर्गन स्टैनली फ्रांस ने निफ्टी ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट में कथित गड़बड़ी वाले मामले में 25.35 लाख रुपये का भुगतान कर मामला निपटा दिया है।
यह ट्रेड साल 2017 में हुआ था और इसका निपटान सेबी के निपटान नियमन के तहत हुआ है, जहां कथित तौर पर गड़बड़ी करने वाला गलती स्वीकार कर या इससे इनकार कर मामला निपटा सकता है।
जुलाई 2017 और अगस्त 2017 के बीच मॉर्गन स्टैनली फ्रांस और रिलायंस स्ट्रैटिजिक इन्वेस्टमेंट्स ने सेबी के कुछ प्रावधानों का उल्लंघन कर निफ्टी ऑप्शंस में ट्रेड किया था।
बताया गया कि दोनों पक्षकारों ने आपसी सहमति से इलिक्विड निफ्टी पुट ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट में 11,400 के स्ट्राइक प्राइस पर ट्रेड किया, जो इसकी आंतरिक वैल्यू के मुकाबले कम थी।