facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

IPO लाने की तैयारी में Mobikwik, 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

जुलाई 2021 में अपने पहले प्रयास के बाद IPO के लिए गुरुग्राम स्थित Mobikwik का यह दूसरा प्रयास है।

Last Updated- January 05, 2024 | 3:53 PM IST
CIEL IPO

Mobikwik IPO: यूनिकॉर्न फिनटेक वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (One MobiKwik Systems Ltd) दलाल स्ट्रीट पर दौड़ लगाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने IPO पेशकश के माध्यम से 700 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास डॉक्यूमेंट जमा किए हैं।

जुलाई 2021 में अपने पहले प्रयास के बाद IPO के लिए गुरुग्राम स्थित कंपनी का यह दूसरा प्रयास है। इससे पहले, कंपनी ने प्रतिकूल बाजार स्थितियों के कारण अपनी IPO योजनाओं को स्थगित कर दिया था और अपने ड्राफ्ट पेपर वापस ले लिए थे।

700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

गुरुवार को दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी 700 करोड़ रुपये तक के फ्रेस इक्विटी शेयर जारी करेगी। कंपनी 140 करोड़ रुपये तक की अपनी प्रतिभूतियों के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। यदि ऐसा प्लेसमेंट किया जाता है, तो फ्रेस इक्विटी शेयर का आकार कम हो जाएगा।

इन उद्देश्यों के लिए किया जाएगा धन का इस्तेमाल

IPO से प्राप्त 250 करोड़ रुपये की आय का उपयोग फाइनैंशियल सर्विस की ग्रोथ के लिए फंडिंग में और 135 करोड़ रुपये पेमेंट सर्विस बिजनेस के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, डेटा, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उत्पाद और प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए 135 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा। पेमेंट डिवाइस बिजनेस और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पूंजीगत व्यय के लिए 70.28 करोड़ रुपये का प्रयोग किया जाएगा।

Also read: डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयर में 4% से ज्यादा का उछाल, Mcap पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के पार

कंपनी का प्रमुख एप्लिकेशन मोबिक्विक, उपभोक्ताओं को डिजिटल क्रेडिट, निवेश और बीमा सेक्टर में विभिन्न पेमेंट ऑप्शन और फाइनैंशियल प्रोडक्ट्स तक पहुंच प्रदान करता है। इसकी स्थापना बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू ने की थी।

Mobikwik की फाइनैंशियल हेल्थ

30 सितंबर, 2023 को समाप्त छमाही में, वन मोबिक्विक सिस्टम्स का ऑपरेशन से रेवेन्यू 381.09 करोड़ रुपये और कर पश्चात लाभ 9.48 करोड़ रुपये था।

SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है। कंपनी को BSE और NSE पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

First Published - January 5, 2024 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट