BSE 500 Top Gainers Today: सोमवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मजबूती देखने को मिली। इस तेजी के चलते BSE500 इंडेक्स के 11 शेयर अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। इनमें अशोक लेलैंड, इंडिया सीमेंट्स, लॉरस लैब्स, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) और TVS मोटर कंपनी जैसे बड़े शेयर शामिल रहे। इसके अलावा फाइनेंशियल सेक्टर से फेडरल बैंक, महिंद्रा फाइनेंस और श्रीराम फाइनेंस तथा मेटल सेक्टर से हिंडाल्को, नाल्को और वेदांता भी नए रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार करते दिखे।
श्रीराम फाइनेंस का शेयर सोमवार को करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ ₹949.90 पर पहुंच गया। पिछले दो कारोबारी सत्रों में यह शेयर कुल मिलाकर करीब 9 फीसदी चढ़ चुका है। कंपनी के बोर्ड ने MUFG बैंक को ₹39,618 करोड़ के प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। इस डील के बाद MUFG की कंपनी में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इस निवेश से श्रीराम फाइनेंस के पास ज्यादा पैसा आ जाएगा। इससे कंपनी को उधार सस्ता पड़ेगा, यानी ब्याज कम देना पड़ेगा। इसका फायदा यह होगा कि कंपनी अपना काम और तेजी से बढ़ा सकेगी।
MCX का शेयर भी सोमवार को करीब 5 फीसदी चढ़कर ₹10,809 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। साल 2025 में अब तक यह शेयर 73 फीसदी उछल चुका है, जबकि इसी दौरान सेंसेक्स में सिर्फ 9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि वह शेयर स्प्लिट करने जा रही है। इसके तहत ₹10 फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब ₹2 फेस वैल्यू के पांच शेयरों में बदला जाएगा। इसके लिए 2 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इस कदम से शेयर में लिक्विडिटी बढ़ने और छोटे निवेशकों की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद है।
नाल्को का शेयर भी सोमवार को करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ ₹292.75 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में एल्यूमिना और एल्यूमिनियम के उत्पादन में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एल्यूमिनियम की कीमतों में सुधार और देश में इंफ्रास्ट्रक्चर व ऑटो सेक्टर से बढ़ती मांग का कंपनी को सीधा फायदा मिला है। रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स का कहना है कि आने वाले वर्षों में कंपनी के मुनाफे का मार्जिन मजबूत बना रह सकता है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता होने की उम्मीद, यूक्रेन-रूस युद्ध के खत्म होने की संभावना और ब्याज दरें घटने से शेयर बाजार को सहारा मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनियों की कमाई सुधर रही है और निजी कंपनियां ज्यादा निवेश करने की तैयारी में हैं, जिससे बाजार का भरोसा बढ़ा है। Mirae Asset के CIO नीलेश सुराणा का कहना है कि आने वाले समय में मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी कमाने के अच्छे मौके मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई राय ब्रोकरेज की है। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन विचारों से सहमत होना जरूरी नहीं समझता और निवेश से पहले पाठकों को अपनी समझ से फैसला करने की सलाह देता है।