facebookmetapixel
Delhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे

MCap: बाजार में लौटी रौनक! टॉप 10 कंपनियों की वैल्यू ₹3.84 लाख करोड़ बढ़ी; HDFC और एयरटेल चमके

MCap: HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹76,483.95 करोड़ बढ़कर ₹14,58,934.32 करोड़ हो गया।

Last Updated- April 20, 2025 | 1:02 PM IST
Market Capitalisation
Representative Image

Market Cap: शेयर बाजार में पिछले सप्ताह जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिसका सीधा असर देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप पर पड़ा। छुट्टियों से संक्षिप्त सप्ताह में इन टॉप कंपनियों की कुल बाजार पूंजी में ₹3.84 लाख करोड़ का इज़ाफा हुआ। इस तेजी में HDFC बैंक और भारती एयरटेल सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे।

शेयर बाजार ने दिखाई मजबूती

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स ने 3,395.94 अंकों की बढ़त के साथ 4.51% की छलांग लगाई, जबकि एनएसई निफ्टी 1,023.1 अंक यानी 4.48% ऊपर चढ़ा। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि यह रैली घरेलू और वैश्विक दोनों ही स्तरों पर सकारात्मक संकेतों के चलते देखने को मिली।

रिलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने बताया, “टैरिफ टालने और कुछ उत्पादों पर छूट मिलने की खबरों ने वैश्विक व्यापार पर संभावित असर को कम करने की उम्मीदें जगाईं, जिससे बाजार में उत्साह आया।”

इसके अलावा, सामान्य मानसून का अनुमान, खुदरा महंगाई में नरमी और वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेतों की कमी ने भी बाजार को सहारा दिया।

कौन सी कंपनियां रहीं फायदे में?

  • HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹76,483.95 करोड़ बढ़कर ₹14,58,934.32 करोड़ हो गया।

  • भारती एयरटेल ने ₹75,210.77 करोड़ की बढ़त के साथ कुल वैल्यू ₹10,77,241.74 करोड़ पर पहुंचाई।

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ₹74,766.36 करोड़ की तेजी के साथ ₹17,24,768.59 करोड़ पर बनी रही और सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी रही।

  • ICICI बैंक का मार्केट कैप ₹67,597 करोड़ बढ़कर ₹10,01,948.86 करोड़ हो गया।

  • SBI को ₹38,420.49 करोड़ की बढ़त मिली और उसका मूल्य ₹7,11,381.46 करोड़ तक पहुंच गया।

अन्य कंपनियों की बात करें तो:

  • TCS ने ₹24,114.55 करोड़ की बढ़त दर्ज की और उसका वैल्यू ₹11,93,588.98 करोड़ हुआ।

  • बजाज फाइनेंस ₹14,712.85 करोड़ बढ़कर ₹5,68,061.13 करोड़ पर पहुंच गई।

  • ITC ने ₹6,820.2 करोड़ की तेजी के साथ ₹5,34,665.77 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।

  • इंफोसिस का मार्केट कैप ₹3,987.14 करोड़ बढ़ा और यह ₹5,89,846.48 करोड़ पर पहुंची।

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर ने ₹1,891.42 करोड़ की बढ़त के साथ ₹5,57,945.69 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

टॉप 10 कंपनियों की वैल्यू रैंकिंग

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज

  2. HDFC बैंक

  3. TCS

  4. भारती एयरटेल

  5. ICICI बैंक

  6. SBI

  7. इंफोसिस

  8. बजाज फाइनेंस

  9. हिंदुस्तान यूनिलीवर

  10. ITC

First Published - April 20, 2025 | 12:54 PM IST

संबंधित पोस्ट