facebookmetapixel
Yearender 2025: टैरिफ और वैश्विक दबाव के बीच भारत ने दिखाई ताकतक्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट! नए साल से होंगे कई बड़े बदलाव लागू, जानें डीटेल्सAadhaar यूजर्स के लिए सुरक्षा अपडेट! मिनटों में लगाएं बायोमेट्रिक लॉक और बचाएं पहचानFDI में नई छलांग की तैयारी, 2026 में टूट सकता है रिकॉर्ड!न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर संकट, डिलिवरी कर्मी हड़ताल परमहत्त्वपूर्ण खनिजों पर चीन का प्रभुत्व बना हुआ: WEF रिपोर्टCorona के बाद नया खतरा! Air Pollution से फेफड़े हो रहे बर्बाद, बढ़ रहा सांस का संकटअगले 2 साल में जीवन बीमा उद्योग की वृद्धि 8-11% रहने की संभावनाबैंकिंग सेक्टर में नकदी की कमी, ऋण और जमा में अंतर बढ़ापीएनबी ने दर्ज की 2,000 करोड़ की धोखाधड़ी, आरबीआई को दी जानकारी

शुल्क प्रभावी होने से सहमा बाजार

बाजार में काफी उतार-चढ़ाव होने के कारण इंडिया विक्स 5 फीसदी चढ़कर 21.43 पर पहुंच गया।

Last Updated- April 09, 2025 | 11:11 PM IST
Stock Market

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए जवाबी शुल्क के प्रभावी होने से वैश्विक शेयर बाजार में भारी बिकवाली दर्ज की है। इससे पैदा हुई वैश्विक मंदी की आशंका के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई।

एनएसई निफ्टी50 सूचकांक 0.6 फीसदी या 137 अंक गिरकर 22,399 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 0.51 फीसदी या 380 अंक गिरकर 73,847 पर बंद हुआ। बाजार में काफी उतार-चढ़ाव होने के कारण इंडिया विक्स 5 फीसदी चढ़कर 21.43 पर पहुंच गया।

जहां तक वैश्विक शेयर बाजारों का सवाल है तो जापान का निक्केई 4 फीसदी लुढ़क गया जबकि यूरोपीय सूचकांक 3 फीसदी गिरावट के साथ खुले। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगातार दूसरी बार रीपो दर में 25 आधार अंक की कटौती किए जाने की घोषणा से भी बाजार में गिरावट नहीं थमी। रिजर्व बैंक ने अपने नीतिगत रुख को भी तटस्थ से बदलकर उदार कर दिया है।

रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुएं (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बढ़त से गिरावट को कुछ हद तक थामने में मदद मिली। निफ्टी एफएमसीजी सूचकांक में 1.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इसे मुख्य तौर पर नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शानदार प्रदर्शन से बल मिला। इन दोनों शेयरों में करीब 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

मगर निर्यात केंद्रित क्षेत्रों के शेयरों पर बिकवाली का भारी दबाव दिखा। निफ्टी आईटी सूचकांक 2.2 फीसदी लुढ़क गया, निफ्टी फार्मा में 1.9 फीसदी की गिरावट आई और निफ्टी धातु सूचकांक 1.6 फीसदी फिसल गया। एफएमसीजी के अलावा निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक भी बढ़त के साथ बंद हुआ।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘चौथी तिमाही के कमजोर नतीजों की आशंका में आईटी क्षेत्र लगातार कमजोर प्रदर्शन कर रहा है। फार्मा को अमेरिकी शुल्क क चिंता सता रही है। मगर एफएमसीजी जैसे घरेलू बाजार पर केंद्रित क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि वे काफी हद तक वैश्विक चुनौतियों से सुरक्षित हैं।’

बाजार में गिरावट के बीच 1,529 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि 2,359 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, लार्सन ऐंड टुब्रो, टाटा स्टील, सन फार्मा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, ऐक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एनटीपीसी शामिल हैं। जबकि बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी शामिल हैं।

व्यापक सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप100 में 0.51 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप100 में 0.86 फीसदी की गिरावट आई।

First Published - April 9, 2025 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट