facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

बैंकिंग शेयरों के दम पर छठे दिन चढ़े बाजार

बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 55,647 पर दूसरे दिन नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। पिछले छह सत्रों में बैंकिंग क्षेत्र के प्रदर्शन की माप करने वाला इंडेक्स 11 फीसदी बढ़ा है।

Last Updated- April 22, 2025 | 10:26 PM IST

कमजोर वैश्विक संकेतों को दरकिनार करते हुए बैंकिंग शेयरों में बढ़त के दम पर बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त दर्ज करते हुए करीब चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। सेंसेक्स 187 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 79,596 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी-50 इंडेक्स 42 अंक यानी 0.2 फीसदी के इजाफे के साथ 24,167 पर टिका। 2 जनवरी के बाद से दोनों इंडेक्स का यह सबसे ऊंचा बंद स्तर है। पिछले छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 8 फीसदी की उछाल आई है। इस बीच, बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 55,647 पर दूसरे दिन नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। पिछले छह सत्रों में बैंकिंग क्षेत्र के प्रदर्शन की माप करने वाला इंडेक्स 11 फीसदी बढ़ा है।

यह तेजी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोमवार को ऋणदाताओं को डिजिटल रूप से जुड़ी जमाराशियों पर प्रस्तावित बफर रेट से कम 2.5 फीसदी निर्धारित करने तथा गैर-वित्तीय संस्थाओं से बैंकों में थोक जमाराशियों पर ‘रन-ऑफ’ फैक्टर को कम करने का निर्देश दिए जाने के बाद आई है। आईआईएफएल कैपिटल ने अनुमान लगाया है कि इन उपायों से बैंकों के शुद्ध ब्याज मार्जिन में 1 आधार अंक से 18 आधार अंक तक की वृद्धि हो सकती है और शुद्ध लाभ में करीब 1 से 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है।

एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने लगातार तीसरे सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की जिनका बाजार मूल्य 15 लाख करोड़ रुपये और 10 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा। कोटक महिंद्रा बैंक ने भी 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ सर्वकालिक उच्चस्तर को छुआ।

मंगलवार को अधिकांश वैश्विक बाजारों में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल पर ताजा हमलों ने व्यापार युद्ध की चिंताओं से पहले से ही हिचकोले खा रहे बाजारों पर और दबाव बढ़ा दिया। डॉलर इंडेक्स तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गया जबकि सोने की कीमतें 3,500 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं।

अमेरिका से राजस्व का एक बड़ा हिस्सा पाने वाली सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई और डॉलर की कमजोरी के कारण निफ्टी आईटी सूचकांक में 0.6 फीसदी की कमजोरी दर्ज हुई। उधर, मिड और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमश: 0.7 फीसदी व 0.8 फीसदी का इजाफा हुआ।

अन्य शेयरों की बात करें तो उपभोक्ता कंपनियों हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी में 2 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई क्योंकि यूबीएस ने मजबूत वित्त वर्ष 2026 की विकास संभावनाओं के आधार पर शेयरों को तटस्थ से खरीदें में अपग्रेड कर दिया।

First Published - April 22, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट