facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

कोरोना के डर से बाजार धड़ाम

Last Updated- December 11, 2022 | 11:16 PM IST

कोरोनावायरस की नई किस्म के सामने आने से दुनिया भर के बाजारों में आज जोरदार गिरावट आई। बढ़ते मूल्यांकन और नीति को सामान्य बनाए जाने की चिंता से भी बिकवाली को बढ़ावा मिला। बेंचमार्क सूचकांक 1,668 अंक का गोता लगाकर 57,107 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 510 अंक टूटकर 17,026 पर बंद हुआ। 12 अप्रैल के बाद दोनों सूचकांकों में एक दिन में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब सूचकांक करीब 2 फीसदी गिरावट पर बंद हुए। सेंसेक्स 18 अक्टूबर के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 61,766 से करीब 7.56 फीसदी या 4,658 अंक फिसल चुका है।
बाजार में उतार-चढ़ाव का आकलन करने वाला इंडिया वीआईएक्स 25 फीसदी चढ़कर 20.8 पर पहुंच गया। बाजार में गिरावट से आज निवेशकों को करीब 7.4 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी, जबकि इस पूरे हफ्ते में उन्हें 11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। नई रिपोर्ट के अनुसार कोरोनावायरस की बी1.1.529 किस्म का दक्षिण अफ्रीका में पता चला है, जो तेजी से संक्रमण फैलाने में सक्षम है और टीके का भी इस पर कोई असर नहीं पड़ता है। विश्लेषकों का कहना है कि कोरोनावायरस की नई किस्म और टीके के उस पर बेअसर होने की बात से निवेशकों में घबराहट देखी गई क्योंकि इससे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर फिर से दबाव बढ़ सकता है और लॉकडाउन जैसे हालात बन सकते हैं, जिससे आर्थिक सुधार को जोखिम हो सकता है।
अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक और निदेशक यूआर भट्ट ने कहा, ‘वायरस की नई किस्म पर टीका बेअसर होने से निवेशक खासे चिंतित हैं। अगर मौजूदा टीका इस पर कारगर नहीं होता है तो एक बार फिर मार्च 2020 जैसी स्थिति आ सकती है। डेल्टा संस्करण के प्रसार से यूरोप परेशान है और नई किस्म के आने से स्थिति और बिगड़ सकती है। हालांकि अर्थव्यवस्था सुधार की राह पर है। मुद्रास्फीति बढ़ रही है, जिससे ब्याज दरों में वृद्घि शुरू होनी चाहिए। लेकिन मौजूदा हालात से स्थिति और जटिल हो गई है।’
निवेशकों ने रियल्टी और धातु कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली की और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के शेयरों पर दांव लगाया। यात्रा से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखा गया।
कुछ देशों ने दक्षिण अफ्रीका से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। ब्रिटेन ने 6 अफ्रीकी देशों से उड़ानों पर अस्थायी रोक लगा दी है जबकि सिंगापुर ने दक्षिण अफ्रीका और उसके आसपास के देशों से यात्रा पर कम से कम 15 दिन की रोक लगा दी है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका, बोत्स्वाना और हॉन्ग कॉन्ग से आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए हैं। दक्षिण अफ्रीका में नई किस्म के उभार से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं।
अधिकतर वैश्विक बाजारों में इस हफ्ते गिरावट रही और प्रमुख बाजारों में भारत का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल में इक्विटी स्ट्रैटजी के प्रमुख हेमांग जैन ने कहा, ‘अन्य देशों में वायरस की नई किस्म के प्रसार की आशंका है जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था फिर पटरी से उतर सकती है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर पहले से ही अनिश्चितता बनी हुई है। ऐसे में बाजार में आगे भी दबाव बना रह सकता है।’ मूल्यांकन बढऩे की चिंता से भी निवेशकों ने बिकवाली की है।

First Published - November 26, 2021 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट