facebookmetapixel
GST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीदभारत में Apple का बड़ा दांव: वित्त वर्ष 2026 में 28 अरब डॉलर के उत्पादन का लक्ष्य, निर्यात से मिलेगी बढ़तQ2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्टभारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचेगी सिंगटेल की सहायक कंंपनी, ₹10,300 करोड़ के शेयर बेचेगीBihar Election Phase-1 Voting: बिहार में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, हुआ 64.66% मतदानवित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीदआज की दुनिया में ट्रंप का जी2 सपना महज कागजी, वैश्विक प्रभाव से रहितEditorial: बिलासपुर रेल दुर्घटना ने फिर उठाए सुरक्षा पर सवालPhysicsWallah को कोर्स की कीमतें बढ़वाने वाले निवेशक नहीं चाहिए, आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा

Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार की नजरें फेड रेट कट संकेत और अमेरिकी टैरिफ फैसले पर

Market Outlook: इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार की दिशा फेड रेट कट संकेत, अमेरिकी टैरिफ डेडलाइन और घरेलू-वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से तय होगी।

Last Updated- August 24, 2025 | 12:39 PM IST
Stock Market next week
Representative Image

Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और अमेरिका द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की समयसीमा से तय होगी। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां, वैश्विक रुझान और अहम आर्थिक आंकड़े भी बाजार पर असर डालेंगे।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीणा ने कहा, “जैक्सन होल संगोष्ठी में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के संभावित रेट कट संकेत के बाद डॉलर इंडेक्स कमजोर हुआ और अमेरिकी बाजारों में तेजी आई। इससे भारतीय बाजार को भी सपोर्ट मिल सकता है।” उन्होंने कहा कि 27 अगस्त की डेडलाइन अहम होगी, जब अमेरिका भारत के निर्यात पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाने पर फैसला करेगा।

पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजार में डाउ जोंस 1.89%, नैस्डैक 1.88% और एसएंडपी 500 में 1.52% की मजबूती देखी गई।

यह भी पढ़ें: Mutual Funds में गांव-कस्बों से भी ​निवेश करना हुआ आसान, डाकघर बनेंगे डिस्ट्रीब्यूटर

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा, “पॉवेल का भाषण सितंबर में रेट कट की ओर इशारा करता है।”

अमेरिका ने हाल ही में भारत के सामानों पर टैरिफ दोगुना कर 50% तक कर दिया है, जिसमें रूसी क्रूड ऑयल की खरीद पर भी 25% अतिरिक्त ड्यूटी शामिल है।

मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खे़मका का मानना है कि जीएसटी 2.0 सुधारों की उम्मीद और घरेलू मैक्रो मजबूती से भारतीय इक्विटी को सहारा मिल सकता है। हालांकि, अमेरिकी टैरिफ को लेकर स्थिति साफ होने और भारत व अमेरिका के जीडीपी आंकड़े निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेंगे।

पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 709 अंक (0.87%) और निफ्टी 238 अंक (0.96%) चढ़ा था।

रिलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के अजित मिश्रा ने कहा, “इस हफ्ते निवेशक घरेलू आर्थिक आंकड़ों, खासकर IIP और GDP पर नजर रखेंगे। ये आंकड़े आर्थिक गति के अहम संकेतक साबित होंगे।”

First Published - August 24, 2025 | 12:22 PM IST

संबंधित पोस्ट