Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और अमेरिका द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की समयसीमा से तय होगी। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां, वैश्विक रुझान और अहम आर्थिक आंकड़े भी बाजार पर असर डालेंगे।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे।
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीणा ने कहा, “जैक्सन होल संगोष्ठी में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के संभावित रेट कट संकेत के बाद डॉलर इंडेक्स कमजोर हुआ और अमेरिकी बाजारों में तेजी आई। इससे भारतीय बाजार को भी सपोर्ट मिल सकता है।” उन्होंने कहा कि 27 अगस्त की डेडलाइन अहम होगी, जब अमेरिका भारत के निर्यात पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाने पर फैसला करेगा।
पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजार में डाउ जोंस 1.89%, नैस्डैक 1.88% और एसएंडपी 500 में 1.52% की मजबूती देखी गई।
यह भी पढ़ें: Mutual Funds में गांव-कस्बों से भी निवेश करना हुआ आसान, डाकघर बनेंगे डिस्ट्रीब्यूटर
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा, “पॉवेल का भाषण सितंबर में रेट कट की ओर इशारा करता है।”
अमेरिका ने हाल ही में भारत के सामानों पर टैरिफ दोगुना कर 50% तक कर दिया है, जिसमें रूसी क्रूड ऑयल की खरीद पर भी 25% अतिरिक्त ड्यूटी शामिल है।
मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खे़मका का मानना है कि जीएसटी 2.0 सुधारों की उम्मीद और घरेलू मैक्रो मजबूती से भारतीय इक्विटी को सहारा मिल सकता है। हालांकि, अमेरिकी टैरिफ को लेकर स्थिति साफ होने और भारत व अमेरिका के जीडीपी आंकड़े निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेंगे।
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 709 अंक (0.87%) और निफ्टी 238 अंक (0.96%) चढ़ा था।
रिलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के अजित मिश्रा ने कहा, “इस हफ्ते निवेशक घरेलू आर्थिक आंकड़ों, खासकर IIP और GDP पर नजर रखेंगे। ये आंकड़े आर्थिक गति के अहम संकेतक साबित होंगे।”