पिछले हफ्ते शेयर बाजार उतार चढ़ाव के बीच तेजी लेकर बंद हुआ और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने 50 दिनों के मूविंग ऐवरेज से ऊपर बंद हुए।
पिछले हफ्ते बाजार का चक्र तिमाही चक्र के अनुरूप ही चल रहा है जिससे साफ है कि इस हफ्ते भी बाजार अपनी तेजी बरकरार रखेगा। पिछले हफ्ते तीसरे दिन के कारोबार में बाजार में गिरने और चढ़ने वाले शेयरों का अनुपात बहुत ही पॉजिटिव रहा है और वायदा कारोबार के कुल 227 मे से केवल 20 स्टॉक ही गिरकर बंद हुए।
जिन शेयरों में गिरावट देखी गई वो स्टॉक सीमेन्ट, कैपिटल गुड्स, मेटल्स और कंज्यूमर गुड्स सेक्टरों से थे जबकि जिन स्टॉक्स में तेजी रही वो आईटी, टेलिकॉम और फर्टिलाइजर सेक्टर से थे।
निफ्टी मई वायदा के सौदों में 33 फीसदी रोलओवर देखा गया और अप्रैल के वायदा सौदों में मंदड़ियों की शार्ट कवरिंग के चलते ओपन इंटरेस्ट में 40 फीसदी की गिरावट देखी गई। मई के सौदों के रोलओवर प्रीमियम पर थे जिससे साफ था कि बाजार में लांग पोजीशन बन रही है। डेरिवेटिव सेगमेन्ट में कई मिडकैप शेयरों में लांग पोजीशन देखी गई, इनमें बॉम्बे डाइंग, डीसीबी, ऐप्टेक, वायर ऐंड वायरलेस, इस्पात इंडस्ट्रीज, जेपी हाइड्रो, टेक महिन्द्रा और आईआरबी इंफ्रा शामिल हैं।
ये स्टॉक पिछले तीन कारोबारी दिनों में 15-40 फीसदी तक चढ़ गए हैं और इनके ओपन इंटरेस्ट में 30-400 फीसदी का इजाफा आ गया है।इंफोसिस के चौथी तिमाही के ऐलान के बाद टेक्नोलॉजी के शेयरों में ताजा खरीदारी शुरू हो गई, इस वजह से शार्ट कवरिंग और लांग पोजीशन बनने से इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो और एचसीएल के शेयर 10-15 फीसदी की तेजी आ गई।
पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में चंबल फर्टिलाइजर्स लांग पोजीशन बनने से 38.2 फीसदी मजबूत आई।हालांकि दो तिहाई तेजी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में आई लिहाजा इस स्टॉक में आने वाले दिनों में मुनाफावसूली देखी जा सकती है।