16:04मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
बीएसई सेंसेक्स 18.11 अंक की मामूली बढ़त के साथ 61,981.79 और एनएसई निफ्टी 33.60 अंक बढ़कर 18,348 अंक पर बंद।
15:55DLF के चेयरमैन सबसे धनी भारतीय रियल एस्टेट कारोबारी
डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह 59,030 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे धनी भारतीय रियल एस्टेट कारोबारी बने हुए हैं। ग्रोहे-हुरुन इंडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा ग्रुप) के मंगल प्रभात लोढ़ा और उनका परिवार 42,270 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर है।
15:03यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट जारी, इशिता किशोर ने किया टॉप
इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में शीर्ष स्थान हासिल किया, गरिमा लोहिया और उमा हरीती एन को क्रमश: दूसरा तथा तीसरा स्थान मिला।
12:45ठप हो गया भारत का प्राइवेटाइजेशन मिशन
मौजूदा सरकार, करीब एक दशक पहले सरकारी स्वामित्व वाली अस्थिर संपत्तियों के निजीकरण का लक्ष्य लेकर आई थी। लेकिन इस बीच व्यापार जगत में हुई कई गतिविधियों के चलते निजीकरण का लक्ष्य मुश्किल में दिख रहा है। ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार, पहले से ही संघर्ष से जुझ रहा प्रधानमंत्री मोदी का विनिवेश अभियान अभी और बाधाओं का सामना कर रहा है। इस साल देश के कुछ बिजनेस टाइकून जांच के घेरे में आ गए है। इनमें गौतम अदाणी और अनिल अग्रवाल का नाम प्रमुख हैं।
10:23JioMart में भी छंटनी शुरू
देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी जियोमार्ट (JioMart) में भी छंटनी की तलवार लटक रही है। रिलायंस रिटेल की ऑनलाइन शॉपिंग वाली कंपनी ने 1000 से ज्यादा एम्प्लॉइज की परमानेंट छुट्टी कर दी है। बता दें कि जियोमार्ट ने कॉस्ट कटिंग के कारण 15000 स्टाफ में से दो तिहाई की छंटनी करने का फैसला लिया है।
09:57रुपया दो पैसे चढ़ा
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे चढ़कर 82.82 पर पहुंचा।
09:50सोने-चांदी के दामों में गिरावट
इस सप्ताह सोने व चांदी के वायदा भाव आज दूसरे दिन भी गिरावट के साथ खुले। सोना के वायदा भाव गिरकर अब 60 हजार रुपये से नीचे आ गए हैं। चांदी के वायदा भाव भी 73 हजार रुपये से नीचे कारोबार कर रहे हैं।
09:30बढ़त के साथ खुला बाजार
वैश्विक बाजारों से मिले-जूले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार यानी 23 मई को बढ़त के साथ खुले। प्रमुख सूचकाकों S&P BSE सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़कर फिर से 62,000 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स लगभग 50 अंक चढ़कर 18,350 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा था।