अप्रैल सीरीज के आखिरी तीन सत्रों में बाजार 5000-5085 अंकों की रेंज में रहने के बाद मई वायदा सीरीज के पहले दिन निफ्टी तेजी लेकर बंद हुआ है।
लेकिन यह तेजी 200 दिन के मूविंग एवरेज यानी 5130 अंकों पर आने के बाद (निफ्टी मई वायदा इंट्राडे में 5133 अंकों के स्तर पर पहुंचा था) कमजोर पड़ गई। इस हफ्ते अगर इस स्तर को तोड़ लिया गया तो निफ्टी 5200 के अंक तक पहुंच सकता है।
बाजार में तेजी का यह माहौल सूचकांक को अभी और ऊपर ले जा सकता है, बाजार गैप अप और अच्छे वॉल्यूम के साथ खुल सकता है।ये संकेत चार्टिंग के कैंडलस्टिक पैटर्न से निकाले गए हैं लेकिन इस तरह से निकाले गए पैटर्न शार्ट टर्म के लिए यानी एक या दो हफ्ते के लिए होते हैं और इस पैटर्न के बनने के एक से तीन दिन के अंदर ही तेजी का असर दिखने लगता है। स्टॉक का गैपअप तब बनता है जब वह अपने पिछले ऊंचे स्तर से ऊपर ही बना रहे और उससे ऊपर ही बंद हो।
सोमवार को गैपअप ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है। क्योकि शुक्रवार को एफआईआई ने इंडेक्स फ्यूचर्स, स्टॉक फ्यूचर्स और इंडेक्स ऑप्शंस में तगड़ी खरीदारी की थी। शुक्रवार को एफआईआई ने 13185 इंडेक्स फ्यूचर्स, 9059 इंडेक्स ऑप्शंस और 1900 स्टॉक फ्यूचर्स के सौदे किए हैं।
इंडेक्स फ्यूचर्स में एफआईआई की खरीदारी ओपन इंटरेस्ट के रूप में कैरी फार्वर्ड हुए कुल 23538 इंडेक्स फ्यूचर्स का 57 फीसदी रहा है। ऐसे संकेत मिलते हैं कि एफआईआई ने अपनी पोजीशन 4900 के स्ट्राइक प्राइस पर पुट ऑप्शंस की खरीदारी कर हेज कर रखी है, क्योकि 4900 के प्राइस पर पुट ऑप्शंस की खरीदारी बिकवाली से ज्यादा रही है।
इसके अलावा कैश सेगमेन्ट में भी एफआईआई ने 313 करोड रुपए की शुध्द खरीदारी की है जिससे साफ है कि वो भारतीय बाजार में तेजी देख रहे हैं।शुक्रवार को निफ्टी ऑप्शंस का कारोबार देखकर संकेत मिलते हैं कि निफ्टी में 5000 के बजाए अब 5100 के स्तर पर सपोर्ट देखा जा रहा है।
ये बिकवाली के बजाए खरीद के सौदे ज्यादा होने से लग रहा है। 5100 के स्ट्राइक प्राइस पर ऑप्शंस का ओपन इंटरेस्ट एक लाख शेयरों से बढा है जबकि इसका कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 10 लाख शेयरों का रहा है जिससे इंट्राडे शार्ट कवरिंग के संकेत मिल रहे हैं।