facebookmetapixel
Asian Paints Q3 Results: मुनाफे में 4.6% की गिरावट, पर सेल्स और वॉल्यूम ग्रोथ ने दिखाई मजबूतीGoogle Pay से अब मिनटों में मिलेगा पर्सनल लोन, वो भी बिना किसी गारंटी के! जानें पूरा मामलाBudget 2026: सरकार हो राजी तो म्युचुअल फंड बनेंगे बुढ़ापे का सहारा, NPS जैसे ही टैक्स फायदे मिलने की उम्मीद  डॉलर की गिरती साख ने बदला वैश्विक बाजार का मिजाज: क्या रुपये में आगे भी जारी रहेगी गिरावट?वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच SME मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स बढ़ा, बजट से मिलेगा और सहाराEPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसानGold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ीSBI MF ने उतारा क्वालिटी फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?मर्सिडीज, BMW, ऑडी जैसी प्रीमियम कारें होंगी सस्ती! India-EU FTA का घरेलू ऑटो सेक्टर पर कैसे होगा असर₹2 लाख से ₹12 लाख तक: 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इनकम टैक्स में अब तक क्या बदला?

मैनकाइंड फार्मा ने भारत सीरम्स का हिस्सा गिरवी रखा

यह कदम 10 अक्टूबर को क्रियान्वित तीन डिबेंचर ट्रस्ट डीड्स की व्यवस्था के तहत उठाया गया। इससे 5,000 करोड़ रुपये के एनसीडी जारी करना संभव हुआ।

Last Updated- November 15, 2024 | 11:16 PM IST
Mankind Pharma pledges stake in Bharat Serums मैनकाइंड फार्मा ने भारत सीरम्स का हिस्सा गिरवी रखा

मैनकाइंड फार्मा ने कुल 5,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्रों के लिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक भारत सीरम्स ऐंड वैक्सींस लिमिटेड (बीएसवी) की 39.68 फीसदी हिस्सेदारी कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप लिमिटेड के पास गिरवी रखी है। यह कदम 10 अक्टूबर को क्रियान्वित तीन डिबेंचर ट्रस्ट डीड्स की व्यवस्था के तहत उठाया गया। इससे 5,000 करोड़ रुपये के एनसीडी जारी करना संभव हुआ।

गिरवी करार को 14 नवंबर को औपचारिक रूप दिया गया। इसके तहत सुनिश्चित किया गया है कि बीएसवी के इक्विटी शेयर तब तक गिरवी रहेंगे जब तक कि एनसीडी का निपटान नहीं होता। कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप एनसीडी धारकों के लाभ के लिए कॉमन सिक्योरिटी ट्रस्टी के तौर पर काम करेगा।

सितंबर में मैनकाइंड फार्मा ने ऐलान किया था कि वह एनसीडी और वाणिज्यिक प्रतिभूतियों के निजी नियोजन के आधार पर 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। मैनकाइंड फार्मा ने 23 अक्टूबर को बीएसवी के पूर्ण स्वामित्व का अधिग्रहण किया था।

गिरवी के लिए हालांकि किसी रकम का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इस लेनदेन में संबंधित पक्षकार सौदा शामिल नहीं है और यह किसी स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के बाहर है। कंपनी ने नियामकीय सूचना में ये बातें कही हैं। गिरवी के जरिये जुटाई गई रकम से मैनकाइंड फार्मा की रणनीतिक पहल और वृद्धि योजना को सहारा मिलने की उम्मीद है।

First Published - November 15, 2024 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट