facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

L&T Share Price: मार्जिन गाइडेंस में कटौती से L&T का शेयर 6 प्रतिशत टूटा, 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

L&T Share Price: कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर (YoY) 10.3 फीसदी बढ़कर 4,396.12 करोड़ रुपये हो गया है।

Last Updated- May 09, 2024 | 11:38 AM IST
मार्जिन गाइडेंस में कटौती से L&T का शेयर 6 प्रतिशत टूटा, 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा, L&T Share Price: L&T shares fell 6 percent due to cut in margin guidance, reached 2 month low

L&T Share Price: सिविल निर्माण सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के प्रदर्शन से निवेशक थोड़ा नाराज दिखे। कंपनी के शेयर गुरुवार के इंट्रा-डे ट्रेड में BSE पर 6 फीसदी की गिरावट के साथ दो महीने के निचले स्तर 3,290 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में गिरावट की मुख्य वजह मार्जिन गाइडेंस में कटौती है। हालांकि बाद में शेयरों ने हल्की रिकवरी की। खबर लिखे जाते समय (11:20 बजे) यह 4.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3316.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

L&T ने घटाया अपना मार्जिन गाइडेंस

FY25 के लिए, L&T के मैनेजमेंट ने रेवेन्यू में 15 प्रतिशत की वृद्धि और एक साल पहले के ऑर्डर फ्लो में 10 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया, जिसमें मुख्य मार्जिन (core margins) 8.25 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों ने कहा कि कंपनी ने आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान, अनिश्चित राजनीतिक माहौल और चल रहे संघर्षों को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने भविष्य के मार्जिन गाइडेंस को घटाकर 8.2-8.3 प्रतिशत कर दिया है।

कंपनी को उम्मीद है कि नई सरकार बनने और स्थिर होने के बाद दूसरी तिमाही के अंत तक ऑर्डर फ्लो में तेजी आएगी।

Also read: JPMorgan के इंडेक्स में शामिल होंगे भारतीय बॉन्ड, प्राइवेट क्रेडिट बाजार को मिलेगा बढ़ावा

L&T का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा

लार्सन एंड टुब्रो ने कल यानी बुधवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के अपने नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर (YoY) 10.3 फीसदी बढ़कर 4,396.12 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में यह 3,986.78 करोड़ रुपये रहा था।

Q4FY24 में L&T का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 67,078.68 करोड़ रुपये हो गया। जबकि, एक साल पहले की समान अवधि (Q4FY23) में कंपनी ने 58,335.15 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

First Published - May 9, 2024 | 11:38 AM IST

संबंधित पोस्ट