facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

दिल्ली में एलपीजी के दाम (प्रति किलो में)

Last Updated- December 05, 2022 | 4:21 PM IST

दिल्ली में एलपीजी के दाम (प्रति किलो में)
घरेलू———20.91
कमर्शियल——–57.89
कालाबाजार——80.00


मांग और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में लगी आग, सरकारी अंकुश से कंपनिया बेहाल, लोग लाचार
…तो काली कमाई में क्यों न लगें चार चांद! 
घरेलू गैस की कालाबाजारी बन चुकी अब कड़वी हकीकत
रक्तिम काटाके
दिल्ली की तमाम संकरी गलियों में अगर आपको कभी सैर करने का मौका मिला होगा तो वहां ऐसे कई ठिकाने आपको भी नजर आए ही होंगे, जहां बड़ी तादाद में एलपीजी सिलेंडर की खरीद-फरोख्त धड़ल्ले से चलती रहती है। जाहिर है, घरेलू इस्तेमाल के लिए बेचे जाने वाले इन सिलेंडरों की कालाबाजारी के इस कदर फलने-फूलने का एक ही कारण है…, और वह मोटा मुनाफा। सरकार की रियायती दर से तकरीबन चार गुना ज्यादा की कीमत में बेचकर इनकी कालाबाजारी करने वाले दिन-दहाड़े सरकारी खजाने और आम लोगों के हक पर बेधड़क डाका डालते हैं।
कालाबाजारी के इस खेल के ही एक खिलाड़ी मनोज (बदला हुआ नाम) बेशर्मी से हंसते हुए कहते हैं- एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको या तो दो हफ्ते का लंबा इंतजार करना पड़ेगा या फिर हमारी शरम में आना होगा। लोगों की इसी मजबूरी का असर है कि मनोज रोजाना 15 सिलेंडर बेच लेते हैं। मनोज ही नहीं, ऐसे तमाम कालाबाजारियों की किस्मत का सिक्का लोगों की इसी मजबूरी के चलते चल रहा है।
इस हालात की जड़ में जाते हुए अगर आर्थिक आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि देश में ईंधन की मांग हर साल सात फीसदी से ज्यादा की दर से बढ़ रही है। सरकार लोगों को एलपीजी 21 रुपए प्रति किलो की रियायती कीमत पर मुहैया करा रही है जबकि इसा खामियाजा तेल कंपनियों को 24 रुपए प्रति किलो के भारी नुकसान से उठाना पड़ रहा है। उनको होने वाले इस नुकसान की वजह है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आसमान छूती कच्चे तेल की कीमत। इसके बावजूद सरकारी अंकुश के चलते तेल कंपनियां घरेलू गैस की कीमत जस की तस रखने के लिए मजबूर हैं।
सरकार का यह अंकुश और बढती मांग भले ही नुकसान की मार झेलती कंपनियों के लिए अभिशाप हो लेकिन कालाबाजारियों के लिए तो यह वरदान बन गया है। मनोज की ही तरह एक अन्य कालाबाजारी युवक कहता है- फिलहाल तो हम एक किलो के लिए 80 रुपए तक ले रहे हैं लेकिन ज्यादा मांगेंगे तो भी लोग देंगे। इस युवक की भी इस धंधे से काली कमाई कम नहीं है। हर किलो गैस पर वह 55-60 रुपए कमाता है। इस काली कमाई में चार चांद लग जाते हैं अगर इसी सिलेंडर का खरीदार कोई होटल हो। होटल वाले एक सिलेंडर के लिए 850 रुपए तक दे देते हैं।

First Published - February 26, 2008 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट