facebookmetapixel
‘हमें अमेरिकी बनने का कोई शौक नहीं’, ग्रीनलैंड के नेताओं ने ट्रंप की बात को ठुकराया, कहा: हम सिर्फ ‘ग्रीनलैंडर’Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्सDMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचाभारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ी

नॉन-पार पॉलिसी’ पर रहेगा एलआईसी का जोर

Last Updated- December 11, 2022 | 2:50 PM IST

सरकार के स्वामित्व वाली भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को भरोसा है कि ज्यादा नॉन-पार्टीसिपेटिंग योजनाएं पेश कर और बैंकएश्योरेंस चैनल पर ध्यान देकर उत्पाद पोर्टफोलियो में बदलाव लाने की उसकी रणनीति उसे वृद्धि और बाजार भागीदारी के संदर्भ में अपे​क्षित परिणाम दिलाएगी।
 

एलआईसी के अध्यक्ष एम आर कुमार ने मंगलवार को बीमा दिग्गज की सालाना आम बैठक में कहा, ‘हमने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए बैंकएश्योरेंस पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है जिससे कि हमारे व्यवसाय में इस सेगमेंट की भागीदारी बढ़ सके।’
 

उन्होंने कहा, ‘बैंकों के साथ हमारी भागीदारी मजबूत बनी रहेगी। हमने अपने सभी भागीदार बैंकों के साथ काम करने की योजना बनाई है और साथ ही बैंकों और हमारे बीच आईटी प्रक्रियाओं को भी मजबूत किया जाएगा। एलआईसी 3.0 में हम अपनी गतिवि​धियों में उस तरीके से बदलाव लाएंगे जिससे कि शानदार वृद्धि हासिल की जा सके।’
एलआईसी ने कहा है कि उसने बीपीसीएल में अपनी शेयरधारिता बढ़ाई है। 

एलआईसी ने बीपीसीएल में दो फीसदी से अधिक हिस्सेदारी खरीदी 

एलआईसी ने पिछले साल दिसंबर से अबतक सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल)में दो फीसदी से अधिक हिस्सेदारी खरीद ली है।
इस अधिग्रहण का मूल्य करीब 1,598 करोड़ रुपये है। एलआईसी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसकी, बीपीसीएल में शेयरधारिता 15,25,08,269 से बढ़कर 19,61,15,164 शेयर हो गई है। कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी चुकता पूंजी के 7.03 फीसदी से बढ़कर 9.04 फीसदी हो गई है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियामकीय मानदंड के मुताबिक, सूचीबद्ध कंपनियों को दो फीसदी से ज्यादा शेयरधारिता का खुलासा करना होता है। बीपीसीएल का बाजार पूंजीकरण 67,301 करोड़ रुपये है। एलआईसी ने कहा कि 28 दिसंबर, 2021 से 26 सितंबर, 2022 की अवधि के दौरान बीपीसीएल में उसकी हिस्सेदारी दो फीसदी से अधिक बढ़ी है। 

First Published - September 27, 2022 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट