facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

₹1,080 तक उछल सकता है LIC Stock, 8 महीने बाद तोड़ा 200-DMA का लेवल

तकनीकी विश्लेषण के मुताबिक अगर LIC का शेयर ₹893 के ऊपर बना रहता है, तो इसमें और तेज़ी देखने को मिल सकती है।

Last Updated- May 28, 2025 | 11:58 AM IST
LIC SBI QIP deal

बुधवार को LIC के शेयर में लगभग 9% की तेज़ी आई और इसका भाव ₹948 तक पहुंच गया। यह उछाल कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे सामने आने के अगले दिन देखने को मिला। मंगलवार को बाज़ार बंद होने के बाद LIC ने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे, जिनमें मुनाफे में 38% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई।

चौथी तिमाही का मुनाफा ₹19,013 करोड़

मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में LIC का नेट प्रॉफिट ₹19,013 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹13,763 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की कुल आमदनी 3.7% गिरकर ₹2,41,625 करोड़ रही, जबकि पिछले साल यह ₹2,50,923 करोड़ थी। कंपनी ने ₹12 प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है।

यह भी पढ़ें…Belrise Industries Share: ₹90 का शेयर ₹100 पर हुआ लिस्ट, निवेशकों को कमजोर बाजार में मिला 11% का फायदा

सरकार बेचेगी हिस्सेदारी, छोटा निवेशक भी रखे नज़र

कुछ हफ्ते पहले ही सरकार ने जानकारी दी थी कि वो अगले 24 महीनों में अपनी 6.5% हिस्सेदारी LIC में बेचने की योजना बना रही है। यह हिस्सेदारी छोटे-छोटे हिस्सों में बेची जाएगी ताकि शेयर बाज़ार नियामक की ‘न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी’ की शर्त पूरी की जा सके। DIPAM सचिव के मुताबिक, इस बार सरकार नियमित OFS (ऑफर फॉर सेल) के ज़रिए हिस्सेदारी बेचेगी और छोटे निवेशकों को पहले से चेतावनी दी जा रही है कि वो इसके लिए तैयार रहें।

8 महीने बाद 200-DMA के ऊपर पहुंचा शेयर

बुधवार को LIC का शेयर करीब 8 महीने बाद अपने 200-डे मूविंग एवरेज (₹893) के ऊपर बंद हुआ। पिछली बार यह स्तर 1 अक्टूबर 2024 को छुआ गया था। यह तकनीकी रूप से लंबी अवधि का अहम संकेतक माना जाता है, जिससे शेयर का ट्रेंड समझने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें…Stock Split के बाद Naukri.com की पैरेंट कंपनी ने दिया पहला डिविडेंड, रिकॉर्ड और पेमेंट डेट भी हो गई फिक्स

अब कहां तक जा सकता है शेयर?

LIC

करंट प्राइस: ₹930

अपसाइड पोटेंशियल: 16.1%

सपोर्ट: ₹908; ₹893; ₹864

रेजिस्टेंस: ₹1,000; ₹1,037

तकनीकी विश्लेषण के मुताबिक अगर LIC का शेयर ₹893 के ऊपर बना रहता है, तो इसमें और तेज़ी देखने को मिल सकती है। शेयर का अगला बड़ा सपोर्ट ₹893 और ₹864 पर है, जबकि रेजिस्टेंस ₹1,000 और ₹1,037 पर हैं। अगर यह ₹908 के ऊपर वीकली क्लोजिंग देता है, तो बड़ा ब्रेकआउट माना जाएगा।

मजबूत नतीजे और तकनीकी ब्रेकआउट की संभावना को देखते हुए LIC का शेयर ₹1,080 तक जा सकता है। फिलहाल इसका मौजूदा भाव ₹930 है और इसमें लगभग 16% का और उछाल आ सकता है।

First Published - May 28, 2025 | 11:58 AM IST

संबंधित पोस्ट