facebookmetapixel
Editorial: अनिश्चितता से बढ़ी चमक, सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछालहमारे शहरों को जलवायु संकट से बचाने में फाइनेंस कमीशन की अहम भूमिकागुणवत्ता और जवाबदेही पर आधारित होने चाहिए सड़कों के ठेके : वालियापाकिस्तान का असली चेहरा: इस्लाम नहीं, भारत-विरोध और सेना का कब्जाचढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़ा, बाजार में शुरुआती तेजी देखी गईअगले संवत के लिए भारतीय शेयर बाजारों का दृष्टिकोण अधिक सकारात्मक और आशावादी है: महेश पाटिलपीआई इंडस्ट्रीज का शेयर 6 महीने के निचले स्तर पर, जून तिमाही में निर्यात और घरेलू बाधाओं से गिरावटEquity Capital Market: भारत में इक्विटी पूंजी बाजार और निवेश बैंकिंग सौदों ने निवेश बैंकरों की भरी झोलीलिस्टेड REITs ने निफ्टी रियल्टी और सेंसेक्स को पीछे छोड़ते हुए ऑफिस लीजिंग में दिए आकर्षक रिटर्नतीन तिमाहियों की गिरावट के बाद आवास बाजार को अब त्योहारों से आस

केएसके प्री-आईपीओ इक्विटी शेयरों का प्लेसमेंट पूरा

Last Updated- December 07, 2022 | 5:45 AM IST

पावर प्रोजेक्ट कंपनी केएसके पावर वेंचर ने अपनी भारतीय सब्सिडरी केएसके एनर्जी वेंचर लिमिटेड के आईपीओ से इक्विटी शेयर का प्लेसमेंट पूरा कर लिया है। 


उसने 10 रुपये सममूल्य के कुल 1.7306 करोड़ इक्विटी शेयर के प्री-आईपीओ अलॉटमेंट में प्रति शेयर कीमत 240 रुपये रखी है। इस प्री आईपीओ के पूर्ण सब्सक्रिप्शन से 415.344 करोड़ रुपये मिले। इसमें मैक्यूअरी बैंक ने 85.2 करोड़ रुपये में 35.5 लाख इक्विटी शेयर हासिल किए।

अन्य प्रमुख शेयर धारकों में ट्री लाइन एशिया मास्टर फंड, सिंगापुर, आईडीएफसी, ऐक्सिस बैंक, यूनिवर्सिटी सुपर एन्युएशन स्कीम लिमिटेड ब्रिटेन और जीई केपिटल मारीशस प्रमुख है। केएसके अब केपिटल बाजार में उतरने की योजना बना रही है। इसके लिए 10 रुपये सममूल्य के 5,19,17,000 इक्विटी शेयरों के साथ बुक बिल्डिंग प्रोसेस के मार्फत पब्लिक इश्यू लाया जाएगा।

आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, कोटक महिंद्रा केपिटल, आईडीएफसी, एसएसकेआई प्राइवेट लिमिटेड, मोर्गन स्टेनली इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एडलेविस केपिटल लिमिटेड और ऐक्सिस बैंक, जबकि इश्यू का लीड मैनेजर है सीओ-बीआरएलएम।

First Published - June 16, 2008 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट