facebookmetapixel
Year Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ी

केएसके प्री-आईपीओ इक्विटी शेयरों का प्लेसमेंट पूरा

Last Updated- December 07, 2022 | 5:45 AM IST

पावर प्रोजेक्ट कंपनी केएसके पावर वेंचर ने अपनी भारतीय सब्सिडरी केएसके एनर्जी वेंचर लिमिटेड के आईपीओ से इक्विटी शेयर का प्लेसमेंट पूरा कर लिया है। 


उसने 10 रुपये सममूल्य के कुल 1.7306 करोड़ इक्विटी शेयर के प्री-आईपीओ अलॉटमेंट में प्रति शेयर कीमत 240 रुपये रखी है। इस प्री आईपीओ के पूर्ण सब्सक्रिप्शन से 415.344 करोड़ रुपये मिले। इसमें मैक्यूअरी बैंक ने 85.2 करोड़ रुपये में 35.5 लाख इक्विटी शेयर हासिल किए।

अन्य प्रमुख शेयर धारकों में ट्री लाइन एशिया मास्टर फंड, सिंगापुर, आईडीएफसी, ऐक्सिस बैंक, यूनिवर्सिटी सुपर एन्युएशन स्कीम लिमिटेड ब्रिटेन और जीई केपिटल मारीशस प्रमुख है। केएसके अब केपिटल बाजार में उतरने की योजना बना रही है। इसके लिए 10 रुपये सममूल्य के 5,19,17,000 इक्विटी शेयरों के साथ बुक बिल्डिंग प्रोसेस के मार्फत पब्लिक इश्यू लाया जाएगा।

आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, कोटक महिंद्रा केपिटल, आईडीएफसी, एसएसकेआई प्राइवेट लिमिटेड, मोर्गन स्टेनली इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एडलेविस केपिटल लिमिटेड और ऐक्सिस बैंक, जबकि इश्यू का लीड मैनेजर है सीओ-बीआरएलएम।

First Published - June 16, 2008 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट