facebookmetapixel
27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेट

KRN Heat Exchanger IPO: केआरएन हीट के आईपीओ को पहले दिन 23.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Last Updated- September 25, 2024 | 7:04 PM IST
GK Energy IPO Listing

KRN Heat Exchanger IPO: केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को शेयर बिक्री खुलने के कुछ ही मिनटों में पूर्ण सब्सक्रिप्शन मिल गया। पहले दिन कंपनी के आईपीओ को कुल मिलाकर 23.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

NSE के आंकड़ों के अनुसार, केआरएन हीट के आईपीओ के लिए प्रस्तावित 1,09,93,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 26,08,36,485 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड में 52.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 23.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को 1.43 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं। केआरएन हीट का 342 करोड़ रुपये का आईपीओ 27 सितंबर को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड मूल्य दायरा 209-220 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Also read: Hyundai IPO को SEBI से मिला ग्रीन सिग्नल, 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना; बनेंगे कई रिकॉर्ड

केआरएन हीट एक्सचेंजर के आईपीओ में 1,55,43,000 इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है। इससे प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा पर 342 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। निर्गम से प्राप्त राशि में से 242.5 करोड़ रुपये का उपयोग राजस्थान के अलवर के नीमराणा में एक नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी केआरएन एचवीएसी प्रोडक्ट्स में निवेश के लिए किया जाएगा तथा शेष धनराशि का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

First Published - September 25, 2024 | 7:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट