facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

KP Green Engineering IPO: अगले हफ्ते आ रहा है अब तक का सबसे बड़ा SME आईपीओ, निवेश के पहले जानें ये जरूरी जानकारी

कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में लैटिस टावर्स स्ट्रक्चर्स, सबस्टेशन स्ट्रक्चर्स, सोलर मॉड्यूल माउंटिंग स्ट्रक्चर्स, केबल ट्रे, अर्थिंग स्ट्रिप्स, बीम क्रैश बैरियर्स शामिल हैं।

Last Updated- March 09, 2024 | 9:15 AM IST
Vikram Solar IPO

KP Green Engineering IPO: स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी केपी ग्रीन इंजीनियरिंग लिमिटेड 15 मार्च को अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है।

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग, केपी एनर्जी के बाद केपी समूह की तीसरी पेशकश है, कंपनी ने साल 2016 में 6.44 करोड़ रुपये जुटाए थे, और केपीआई ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, जिसने 2019 में 39.94 करोड़ रुपये जुटाए थे।

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है जो 15 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा। आईपीओ अलॉटमेंट 20 मार्च को होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयरों को अस्थायी लिस्टिंग तिथि के साथ बीएसई एसएमई पर 22 मार्च को लिस्ट किया जाएगा।

189 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान

कंपनी की योजना बुक-बिल्ट इश्यू के जरिए प्राथमिक बाजार से ₹189.50 करोड़ जुटाने की है, जिसमें पूरी तरह से 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू शामिल है।

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग आईपीओ का मूल्य दायरा ₹137 से ₹144 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आईपीओ लॉट का आकार 1,000 शेयर है और खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹144,000 है।

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड केपी ग्रीन इंजीनियरिंग आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें- Pratham EPC Projects IPO: अगले हफ्ते आ रहा एक और आईपीओ, 11 मार्च से लगा सकेंगे पैसा

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग के बारे में

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग को जुलाई 2001 में बनाया गया था और यह फैब्रिकेटेड और हॉट-डिप गैल्वेनाइज्ड स्टील उत्पादों का निर्माता है।

कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में लैटिस टावर्स स्ट्रक्चर्स, सबस्टेशन स्ट्रक्चर्स, सोलर मॉड्यूल माउंटिंग स्ट्रक्चर्स, केबल ट्रे, अर्थिंग स्ट्रिप्स, बीम क्रैश बैरियर्स शामिल हैं। यह कस्टम-निर्मित समाधानों के लिए इन-हाउस फैब्रिकेशन और हॉट डिप गैल्वनाइजिंग सुविधाएं प्रदान करके एंड-टू-एंड समाधान मुहैया कराता है।

ये भी पढ़ें- Tata ग्रुप के शेयरों में क्यों लगे पंख, Tata Sons IPO की खबर से दौड़े ग्रुप के कई स्टॉक

वित्तीय वर्ष 2022-2023 में, केपी ग्रीन इंजीनियरिंग ने ₹114.21 करोड़ के राजस्व पर ₹12.40 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। सितंबर 2023 को समाप्त अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹11.26 करोड़ और राजस्व ₹104.13 करोड़ था।

 

First Published - March 9, 2024 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट